बीजेपी नेता के ऊपर हमले में धीमी है पुलिसिया कार्यवाही।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

टीएन शर्मा की रिपोर्ट

प्रयागराज। बीते दिनों भाजपा नेता अंकित पासी के परिवार वालों पर हुए जानलेवा हमले के सम्बन्ध में एक मामला सोरांव थाने में दर्ज हुआ, जिस पर बीजेपी नेता ने प्रशासन पर समुचित कार्यवाही न होने का आरोप लगाया है।
विदित हो कि 13 जुलाई रात को सिसई स्थित जमीन की देख भाल करने बीजेपी नेता अंकित पासी के चचेरे भाई अभिषेक कुमार, रवि और आकाश जा रहे थे, जमुवा नहर पर पहले से घात लगाए अभियुक्तों ने गाड़ी रोक कर अचानक हमले शुरू कर दिए, जिसमें पीड़ितों की सफारी कार में तोड़ फोड़ की गयी और सोने के चैन के साथ-साथ नगदी की लूट पाट शामिल है।


वही कहा जाता है कि दूसरे दिन पीड़ित ने सोरांव थाने में तहरीर दिया और उक्त घटना का जिक्र किया तो राजनीति होने लगी, किसी तरह मामला तो दर्ज हुआ लेकिन पीड़ित का कहना है कि अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई, प्रशासन देर कर रहा है और अभुक्त टहल रहे हैं, इसके अलावां छिनैती की बात को वापस लेने का दबाव भी बनाया जा रहा है।

भाजपा सरकार कहती है प्रदेश से अपराध समाप्त हो चुके हैं, लेकिन आये दिन इस तरह की घटनाएं घटित हो रही हैं जो सरकार के वायदे को झुठलाती हैं, इसके साथ प्रशासन कार्यवाही में जब देरी करता है तो आम आदमी का भरोसा सरकार पर से और भी कम होता जाता है। देखने वाली बात होगी कि बीजेपी नेता अंकित पासी के परिवार पर हुए हमले में पुलिस कब कार्यवाही करेगी।

AT Samachar
Author: AT Samachar

Leave a Comment

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Earn Yatra

Read More Articles