टीएन शर्मा की रिपोर्ट
प्रयागराज। मंडल रेल प्रबन्धक/प्रयागराज हिमांशु बडोनी के नेतृत्व में रेल यात्रियों को सुरक्षित, सुखद और आरामदायक यात्रा के साथ बेहतर सेवाएं सुनिश्चित करने के लिए प्रयागराज मंडल में अवैध वेंडरों, गंदगी फैलाने वालों, टिकट रहित और अनियमित यात्रा पर अंकुश लगाने के लिए स्टेशनों व गाड़ियों में विशेष टिकट चेकिंग अभियान चलता रहता है।
25 जुलाई को प्रयागराज जंक्शन एवं प्रयागराज छिवकी स्टेशनों पर मजिस्ट्रेट चेकिंग अभियान चलाया गया। इस जांच अभियान में टिकट चेकिंग स्टाफ, रेलवे सुरक्षा बल व राजकीय रेलवे पुलिस मिलकर कार्य करते हुये अवैध वेंडरों, गंदगी फैलाने वालों, धूम्रपान, अनबुक्ड लगेज, टिकट रहित एवं अनियमित यात्रा करने वालों पर जुर्माना लगाया गया। इस जाँच अभियान में 10 गाड़ियों सहित स्टेशनों की सघन जांच की गयी।
इस अभियान में कुल 53 यात्रियों को प्रभारित कर 25650/- रूपए जुर्माना वसूल किया गया। इसमें 30 बिना टिकट यात्रा करने वाले यात्रियों को प्रभारित कर 11610/- रूपए, 04 अनियमित यात्रा करने वाले यात्रियों को प्रभारित कर 1500/- रुपए, 13 गंदगी फ़ैलाने वाले यात्रियों को प्रभारित कर 1700/- रूपए एवं 06 बिना बुक सामान के यात्रियों से 10840/- रूपए का जुर्माना वसूल किया गया।
प्रयागराज जंक्शन एवं प्रयागराज छिवकी स्टेशनों पर किलेबंदी कर चेकिंग की गयी
25 जुलाई को वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबन्धक/प्रयागराज हिमांशु शुक्ला के निर्देशानुसार सहायक मण्डल वाणिज्य प्रबन्धक दिनेश कुमार के नेतृत्व में प्रयागराज जंक्शन एवं प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर अवैध वेंडरों, गंदगी फैलाने वालों, टिकट रहित एवं अनियमित यात्रा के विरुद्ध चलाये गए अभियान में मण्डल मुख्य टिकिट निरीक्षक/रेड, दिवाकर शुक्ला ने रेलवे सुरक्षा बल और राजकीय रेलवे पुलिस के साथ स्टेशन एवं गाड़ियों की सघन जांच की।
इस अभियान में कुल 284 यात्रियों को प्रभारित कर 1,47,430/- रूपए जुर्माना वसूल किया गया। इसमें 166 बिना टिकट यात्रा करने वाले यात्रियों को प्रभारित कर 105680/- रूपए, 104 अनियमित यात्रा करने वाले यात्रियों को प्रभारित कर 40350/- रुपए एवं 14 गंदगी फ़ैलाने वाले यात्रियों को प्रभारित कर 1400/- रूपए का जुर्माना वसूल किया गया। इस चेकिंग अभियान में 7 वैध वेंडरों को पकड़कर अग्रिम कार्यवाही के लिए रेलवे सुरक्षा बल को सौंप दिया गया।
उत्तर मध्य रेलवे अपने सभी सम्मानित रेल यात्रियों से अपील करता है कि असुविधा से बचने और सम्मान के साथ यात्रा करने के लिए उचित और वैध रेलवे टिकट के साथ यात्रा करें।
