Search
Close this search box.

डॉ मानसिंह यादव का विधानपरिषद की विधायी समाधिकार समिति का सभापति बनाये जाने पर हुआ स्वागत।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

टीएन शर्मा की रिपोर्ट

सपा के पूर्व विधायक जवाहर यादव उर्फ़ पंडित की हत्या में उम्र कैद भोग रहे उदय भान करवरिया की रिहाई पर सरकार की कड़े शब्दों में की गई निंदा

प्रयागराज। समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय जार्ज टाउन में आज आयोजित कार्यक्रम में एम एलसी डॉ मानसिंह यादव को विधानपरिषद की विधायी समाधान समिति का सभापति बनाये जाने पर फूल मालाओं से लाद कर स्वागत किया गया और बधाई दी गई। पार्टी के नेताओं कार्यकर्ताओं ने डॉ मानसिंह यादव को डॉ लोहिया और डॉ अम्बेडकर जी के विचारों को सेतु बनाकर सामाजिक न्याय का प्रबल पक्षधर बताते हुए इन्हें महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दिए जाने का स्वागत किया और राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के प्रति आभार भी जताया।

सपा नेताओं ने पार्टी के पूर्व विधायक स्व जवाहर सिंह यादव की दिनदहाड़े की गई हत्या में उम्र कैद की सजा भोग रहे उदय भान करवरिया को जेल से रिहा किये जाने की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि भाजपा सरकार में अपराधियों, हत्यारों, बालात्कारियों को सजा की बजाय माफ़ी दी जा रही है जो जनादेश के साथ धोखा है। भाजपा सरकार पर अपराधियों को संरक्षण देने का आरोप लगाते हुए कहा गया कि सपा सड़क से लेकर सदन तक अपराध एवं अपराधियों के खिलाफ संघर्ष और अधिक तेज करेगी।

जिले भर में बढ़ रहे अपराध, किसानों की समस्याओं, स्कूलों में फीस वृद्धि, महिलाओं की असुरक्षा आदि मुद्दों पर चिंता व्यक्त की गई

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जिलाध्यक्ष गंगापार अनिल यादव, महानगर अध्यक्ष सैयद इफ़्तेख़ार हुसैन, यमुनापारअध्यक्ष पप्पूलाल निषाद, एमएलसी डॉ मानसिंह यादव, विधायक गण विजमा यादव, डॉ संग्राम सिंह यादव, हाकिम लाल बिन्द, पंधारी यादव, अमरनाथ सिंह मौर्य, राजू पासी, रविन्द्र यादव, महावीर यादव, राम अवध पाल, वजीर खान, प्रेम चंद्र कुशवाहा, असगर अली, खिन्नी लाल पासी, राजबहादुर, नवीन यादव, रुपनाथ यादव एडवोकेट, ओ पी पाल, आदि मौजूद रहे।

AT Samachar
Author: AT Samachar

Leave a Comment

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Earn Yatra

Read More Articles