गाजीपुर। बोलेरो की टक्कर से दो कांवरियों की मौत हो गयी,जबकि दो घायल हो गये। घटना खानपुर थाना क्षेत्र के बिहारीगंज इलाके के पास की है। जहां एक अज्ञात बोलेरो ने कांवरियों को टक्कर मार दी, जिससे एक कांवरिये की मौके पर ही मौत हो गयी थी जबकि दूसरे की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गयी। ये दोनों कैथी, वाराणसी के मार्कण्डेय महादेव मंदिर में जलाभिषेक करने जा रहे थे। मृतक कौशल और आदित्य राजभर खानपुर के अमेदा गांव के रहने वाले थे। एक अन्य कांवरिया सुंदर राजभर घायल भी हुआ है जिसका वाराणसी के ट्रामा सेंटर में इलाज चल रहा है। देर रात घटना की जानकारी होने पर डीआईजी वाराणसी ओमप्रकाश सिंह भी मौके पर पहुचे थे और घटना की विस्तृत जानकारी ली थी।
एसपी इरज राजा ने बताया कि दो कांवरियों की दुर्घटना में मौत हुई है और दोनों ही नाबालिग थे।इस मामले में मुकदमा लिख गया है और दो संदिग्ध वाहन पकड़े गये हैं। जहां घटना हुई है वो एक साइड रोड थी और वहां अंधेरा था। एसपी ने बताया कि मामले में पुलिस कड़ी कार्रवाई करेगी।