मुरादाबाद। मुरादाबाद के भगतपुर ब्लॉक के नकटपुरी कला के प्राथमिक विद्यालय से जहां सरकार विद्यालयों की कायाकल्प करवाने का दावा तो करती है लेकिन मौजूदा स्थिति कुछ और ही व्यान करती है एक ऐसा ही मामला नकटपुरी कला के प्राथमिक विद्यालय का सामने आया है।
प्राथमिक विद्यालय की मौजूदा स्थिति सरकार के खोखले दावों की पोल खोलती नजर आ रही है
प्राथमिक विद्यालय के मास्टर नाजीर हुसैन ने बताया कि 2017 में विद्युत विभाग के कर्मचारी बिजली का मीटर तो विद्यालय में पहुंचा गए हैं लेकिन आज तक उसे लगाने कोई नहीं आया है, जबकि विद्यालय से 20 मीटर की दूरी पर ही 11000 की लाइन गुजर रही है ओर आज तक विद्यालय में लाइट की व्यवस्था नहीं हो पाई है। लाइट की व्यवस्था न होने के कारण कक्षा 5 तक के बच्चों को पढ़ने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। भीषण गर्मी के चलते बच्चे स्कूल में आने के लिए असमर्थ हैं स्कूल में समरसेबल पानी की टंकी, शौचालय बिजली के पंखे ,बल्ब आदि की व्यवस्था है लाइट न होने के चलते इनका प्रयोग बच्चे नहीं कर पा रहे और गर्मी में कापी किताबों से अपनी हवा करते रहते हैं।
वही प्राथमिक विद्यालय मे पढ़ने वाले बच्चों ने बताया कि स्कूल में पढ़ने के दौरान इस मौसम में विद्यालय में बहुत गर्मी लगती है हम सही से पढ़ भी नहीं पा रहे है और ज्यादा गर्मी के चलते हमारी तबीयत भी खराब हो जाती है। बच्चों के अभिभावकों का कहना है कि विद्यालय में अमीरों के बच्चे पढ़ रहे होते तो लाइट की व्यवस्था हो गई होती यहां सभी गरीबों के बच्चे पढ़ने के लिए आते हैं इसीलिए विद्यालय में लाइट की व्यवस्था नहीं हो पा रही है।
इस संबंध में विद्युत विभाग के एसडीओ आर एन राठौर का कहना है कि प्राथमिक विद्यालय की लाइट की समस्या मेरे संज्ञान में आ गई है जल्द ही इस समस्या का समाधान करा दिया जाएगा।