टीएन शर्मा की रिपोर्ट
प्रयागराज। 1. दिनांक 01.08.2024 को रेलवे सुरक्षा बल/प्रयागराज के उपनिरीक्षक विवेक कुमार एवम् महिला कांस्टेबल निशा यादव द्वारा प्रयागराज जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या 01 पर गस्त लगाने के दौरान मेन हाल के पास एक नाबालिग बच्ची मिली। रेलवे सुरक्षा बल द्वारा पूछ-ताछ करने पर नाबालिग बच्ची ने बताया कि पढाई को लेकर उसे घर पर डाटा गया जिसके कारण वह घर से नाराज होकर गाड़ी से प्रयागराज जंक्शन आ गयी। नाबालिग बच्ची ने बताया कि वह बलिया उत्तर प्रदेश की रहने वाली है तथा घर जाना चाहती है। उप निरीक्षक विवेक कुमार ने रेलवे चाइल्ड लाइन की महिला सुपरवाइजर को बुलाकर नाबालिग बच्ची को उनके सुपुर्द कर दिया।
2. दिनांक 01.08.2024 को रेल मदद से प्राप्त सूचना के आधार पर गाड़ी संख्या 02398 आनंद विहार टर्मिनल-गया जंक्शन स्पेशल में एक 17 वर्षीय नाबालिग लड़के को रेलवे सुरक्षा बल/प्रयागराज के सहायक उप निरीक्षक दान सिंह मीणा ने प्रयागराज जंक्शन पर अटेंड कर प्रयागराज जंक्शन पोस्ट ले आए। रेलवे सुरक्षा बल द्वारा पूछताछ करने पर नाबालिग ने अपना नाम मनीष टांक, पुत्र राजेंद्र टांक बताया जो घर से नाराज होकर जा रहा था। रेलवे सुरक्षा बल ने नाबालिग लड़के को रेलवे चाइल्ड लाइन के सुपुर्द कर दिया।
3. दिनांक 01.08.2024 को रेलवे सुरक्षा बल/प्रयागराज के उप निरीक्षक नितिन कुमार को स्टेशन परिसर में गस्त के दौरान फुट ओवर ब्रिज संख्या-02 पर एक नाबालिग लड़का मिला। उप निरीक्षक नितिन कुमार के पूछने पर नाबालिग ने अपना नाम अमन सिंह, पुत्र जसवंत सिंह बताया, जो कि अपनी मां के साथ दवा लेने आया था लेकिन वह उनसे बिछड़ गया था। रेलवे सुरक्षा बल द्वारा नाबालिग को पोस्ट प्रयागराज पर लाकर रेलवे चाइल्ड लाइन/प्रयागराज के सुपुर्द कर दिया गया।