टीएन शर्मा की रिपोर्ट
प्रयागराज। रोटरी प्रयागराज प्लैटिनम ने नैनी स्थित हिन्द एलीवेटर फैक्ट्री के नजदीक वृहद वृक्षारोपण का आयोजन किया। इस अवसर पर अध्यक्ष शशांक जैन ने बताया कि रोटरी तरु छाया प्रोजेक्ट के अंतर्गत यह रोटरी वर्ष 2024-25 का दूसरा वृक्षारोपण कार्यक्रम था, जिसमें सैकड़ों पौधे रोपित किए गए। पौधों की सुरक्षा के लिए ट्री गार्ड की व्यवस्था भी की गई है।
मीडिया प्रभारी मनीष गर्ग ने जानकारी दी कि 9 जुलाई को रोटरी प्लैटिनम उद्यान का उद्घाटन कंपनी बाग, प्रयागराज में डिस्ट्रिक गवर्नर पारितोष बजाज द्वारा किया गया था। आज के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि तुलसी दास शर्मा (आईएफएस) ने पौधारोपण किया। इस अवसर पर चार्टर अध्यक्ष रितेश सिंह, पूर्व अध्यक्ष पियुष रंजन अग्रवाल, भावी अध्यक्ष डॉक्टर प्रतीक पांडेय, रोटेरियन जय कुमार, अजय शर्मा, प्रमेय मित्तल, विकास भटनागर, सन्दीप कात्याल, सन्दीप जैन एवं अन्य रोटेरियन सदस्य उपस्थित थे।
कार्यक्रम के अंत में आयोजक रोटेरियन अजय कुमार शर्मा ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।