टीएन शर्मा की रिपोर्ट
प्रयागराज। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आवाहन पर पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आज शहर कांग्रेस कमेटी प्रयागराज के शहर अध्यक्ष प्रदीप कुमार मिश्रा अंशुमन के नेतृत्व में प्रयागराज के शहरी क्षेत्र के पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम के मुख्य अभियंता कार्यालय पर धरना एवं प्रदर्शन का कार्यक्रम संपन्न हुआ।
शहर कांग्रेस अध्यक्ष प्रदीप मिश्र अंशुमन ने अपने वक्तव्य में कहा कि आज प्रयागराज शहर ही नहीं बल्कि समूचे ग्रामीण क्षेत्रों में भी विद्युत आपूर्ति की व्यवस्था पूरी तरह से दयनीय दशा और हालात में पहुंच गई है। और विद्युत आपूर्ति की लगातार की जा रही कटौती से आम जनमानस काफी अधिक परेशान और हैरान हो गया है।विद्युत आपूर्ति की चरमराती व्यवस्था के चलते आज प्रयागराज में व्यापारी, शिक्षण प्राप्त करने वाले छात्र गण, नौजवान, एवं किसान पूरी तरह से परेशान और हैरान होकर अपने अपने जीवन को यापन करने के लिए विवश हो गया है। विद्युत आपूर्ति की लगातार कटौती के कारण वश क्षेत्रों में पेयजल आपूर्ति का भी संकट पैदा हो जाता है और विद्युत आपूर्ति की कटौती के लिए जब हम क्षेत्रीय कांग्रेस जन या क्षेत्रीय नागरिक गण उपखंड अधिकारियो से उनके सी यू जी मोबाईल नंबरों पर संपर्क करने का प्रयास करते हैं तो अधिकांशतः जिम्मेदार क्षेत्रीय अधिकारियों के मोबाईल नंबर बंद मिलते हैं अथवा जिम्मेदार क्षेत्रीय अधिकारियों के मोबाईल फोन नही उठाए जाते हैं, जो पूरी तरह से जनमानस के हित के विपरीत है और इस तरह की गतिविधियों के होने से यह स्पष्ट रूप से प्रतीत होता है कि जिम्मेदार क्षेत्रीय अधिकारी गण जानबूझ कर जनता को परेशान करने को समाप्त करने के लिए ज्ञापन सौंपते हुए मांग किया है कि शहर और ग्रामीण क्षेत्रों के उप खंडों में तैनात जिम्मेदार अधिकारियों सहित सभी तरह के विभागीय सी यू जी मोबाईल नंबर को हर समय उठाए जाने के प्रति अविलंब ही आदेश जारी किया जाना चाहिए। साथ ही उपखंड अधिकारी गण के अधीन में सब स्टेशनों पर के भी सी यू जी मोबाईल नंबर को भी सार्वजनिक किया जाना चाहिए। ताकि आम जनमानस भी विद्युत आपूर्ति से संबंधित अपनी समस्याओं और जानकारियों को प्राप्त कर सके। शहर और ग्रामीण क्षेत्रों के उप खंडों में लंबे समय से तैनात जिम्मेदार अधिकारियों, लाईन मैनो को अविलंब ही अन्यत्र क्षेत्रों में स्थानांतरित किया जाय।
प्रयागराज में काफी समय से लगातार ही जेलरोड उप केंद्र की विद्युत आपूर्ति की कटौती और चरमराती व्यवस्था से काफी परेशान हैं जिसके चलते जेलरोड़ उप केंद्र से जुड़े हुए नागरिक गण, व्यापारी नौजवान एवं शिक्षण संस्थान के अध्ययनरत छात्र व छात्राएं बहुत ही परेशान हैं। और लम्बे समय से तैनात उपखंड अधिकारी और अवर अभियंता को अविलंब ही हटाया जाए। क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति की लटक रही विभागीय केबिलो को भी सार्वजनिक रूप से बदलने की भी मांग किया गया है।
धरना प्रदर्शन में मुख्य रूप से प्रदीप मिश्र अंशुमन, लल्लन पटेल, दिवाकर भारतीय, प्रवीण सिंह भोले, इशरत अली चाँद, विनय पांडे, नयन कुशवाहा, विवेक पांडेय, अजेंद्र गौड़, इस्तियाक अहमद, जितेन्द्र नायक, अनिल कुशवाहा, जावेद उर्फी, अंजुम नाज़, इरशाद उल्ला, अब्दुल कलाम आज़ाद, हसीन, तबरेज़ अहमद, शकील अहमद, राकेश श्रीवास्तव, रमेश जायसवाल, रमेश यादव, पूनम यादव, रचना पांडेय, नफीस कुरैशी, विशाल सोनकर, अल्तमश, ज़ीशान अहमद आदि लोग शामिल रहे हैं।
