कानपुर देहात। जनपद कानपुर देहात में स्कूली वाहनों और यात्री वाहनो के स्वामियों को सहूलियत देने को लेकर और उनकी फिटनेस को दुरुस्त रखने के चलते वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर आज उप संभागीय परिवहन कार्यालय में अवकाश के दिन भी शिविर का आयोजन किया गया और वाहनों की फिटनेस की प्रक्रिया को पूर्ण करने का कार्य किया गया। इस दौरान वाहन स्वामी अपने वाहनों को लेकर एआरटीओ कार्यालय पहुंचे।
दरअसल अपर परिवहन आयुक्त प्रशासन उत्तर प्रदेश एवं परिवहन आयुक्त उत्तर प्रदेश के निर्देश पर आज रविवार के अवकाश के दिन स्कूली वाहनों और यात्री वाहनों की फिटनेस जांच को लेकर शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें स्कूली वाहनों और यात्री वाहनों के स्वामियों द्वारा अपने वाहनों की फिटनेस के लिए वाहनों को लेकर एआरटीओ कार्यालय पहुंचे।
वहीं आरआई जीवन कुमार ने बताया कि विद्यालय में शिक्षण कार्य कर रहे छात्रों को स्कूल आने जाने मे किसी प्रकार कि कोई समस्या ना हो इसी के चलते आज रविवार को वाहनों की फिटनेस के लिए शिविर लगाकर वाहनों का गहनता से जांच करते हुए फिटनेस प्रक्रिया को पूरा किया गया।