टीएन शर्मा की रिपोर्ट
प्रयागराज। रोटरी प्रयागराज प्लैटिनम ने अपना फाउंडर्स डे सिविल लाइन्स स्थित होटल गैलेक्सी में धूमधाम से मनाया। अध्यक्ष शशांक जैन ने बताया कि यह क्लब का चौथा स्थापना दिवस है। वर्ष 2021 में इसी दिन रोटरी क्लब ऑफ प्रयागराज प्लैटिनम की स्थापना हुई थी और इस दिन क्लब को रोटरी इंटरनेशनल से चार्टर प्राप्त हुआ था। स्थापना दिवस को चार्टर्स नाईट के रूप में मनाया जाता है।
मीडिया प्रभारी मनीष गर्ग ने जानकारी दी कि कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर प्रतीक पांडेय ने किया। सबसे पहले सचिव सुमित अग्रवाल, अध्यक्ष शशांक जैन और कोषाध्यक्ष विकल्प अग्रवाल ने मंच ग्रहण किया। सभा के आरंभ में अध्यक्ष और सचिव को कालर पहनाया गया। राष्ट्रगान और दीप प्रज्वलन के बाद चार्टर अध्यक्ष रितेश सिंह ने सेंटर फ़ॉर साइट के डॉक्टर्स एवं प्लैटिनम के चार्टर एवं वर्तमान सदस्यों और अतिथियों का स्वागत एवं अभिनंदन किया।
अध्यक्ष शशांक जैन ने सभा को संबोधित करते हुए क्लब की स्थापना और अपने कार्यकाल के दौरान किए गए और भविष्य में होने वाले प्रोजेक्ट्स और कार्यक्रमों के बारे में जानकारी दी।
रोटेरियन अपूर्व ने अध्यक्ष से सभी फाउंडर सदस्यों को सम्मानित करने का आग्रह किया। रोटेरियन डॉक्टर इमरान अहमद ने बोर्ड मेंबर्स को बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की फ़ाइल सौंपी। रोटेरियन एकता तलवार और साधना कात्याल ने नए सदस्य स्वाति केसरवानी, नेहा भटनागर, और विष्णु केसरवानी को शपथ ग्रहण करवाई और क्लब की सदस्यता प्रदान की।
क्लब की मासिक पत्रिका ‘मुस्कान’ का अनावरण अध्यक्ष शशांक जैन, रोटेरियन डॉक्टर ऋषि सहाय, डॉक्टर शरद जैन और पत्रिका सह सम्पादक मनीष गर्ग द्वारा किया गया। ‘प्राउड टू बी रोटेरियन’ का मोमेंटो रोटेरियन संजय सिंह ने क्लब मासिक पत्रिका ‘मुस्कान’ में सदस्यों द्वारा दिए गए सहयोग के लिए प्रदान किया। अध्यक्ष शशांक जैन द्वारा रोटरी इंटरनेशनल को भेजे गए दो सुझावों का सभी ने स्वागत किया, जिसमें आर आई शुल्क को घटाना और मेंबरशिप रिटेंशन को लेकर दिए गए सुझावों की डिस्ट्रिक्ट गवर्नर और पूरी डिस्ट्रिक्ट 3120 में सराहना की गई।
सत्र 2023-24 में रोटरी फाउंडेशन में पॉल हैरिस उपाधि के लिए दिए गए अनुदान के लिए पूर्व अध्यक्ष पियुष रंजन अग्रवाल और पूर्व मंडलाध्यक्ष सतपाल गुलाटी ने रोटेरियन संजय तलवार, सन्दीप जैन, शशांक जैन और दीपक गुप्ता को पी एच एफ पिन पहनाकर उनका धन्यवाद और अभिनंदन किया। रोटेरियन अजय कुमार शर्मा को ‘मन की बात’ कार्यक्रम आयोजित करने के लिए और रोटेरियन प्रमोद बंसल को इंटरनेशनल प्लास्टिक बैग फ्री डे पर कपड़े के झोले प्रदान करने के लिए प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। क्लब के प्रोजेक्ट्स और कार्यक्रम में सर्वाधिक उपस्थिति के लिए रोटेरियन प्रमेय मित्तल और रोटेरियन पारुल अग्रवाल को सम्मानित किया गया। रोटेरियन सन्दीप कात्याल ने पूर्व अध्यक्षों, सचिवों और कोषाध्यक्षों को लीडरशिप अवार्ड्स से नवाजा। मीडिया प्रभारी मनीष गर्ग ने उपस्थित मीडिया बन्धुओं का सम्मान किया। रोटेरियन दीपक गुप्ता ने सनशाइन राहत कोष हेतु सदस्यों से धनराशि इकट्ठा की। सचिव सुमित अग्रवाल ने सेक्रेटरी अनाउंसमेंट किया और अंत में क्लब ट्रेनर संजय तलवार ने सभी का धन्यवाद किया।
