टीएन शर्मा की रिपोर्ट
प्रयागराज। प्रयागराज मण्डल यात्रियों की सुखद यात्रा के लिए निरंतर प्रयत्नशील रहता है। रेलवे सुरक्षा बल यात्रियों की सुरक्षित यात्रा के लिए अवैध वेंडर, बच्चों व महिलाओं की सुरक्षा एवं रेल टिकटों के अवैध व्यापार के विरुद्ध निरंतर अभियान चलाती रहती है। प्रयागराज मण्डल के रेलवे सुरक्षा बल ने जनवरी 2024 से जुलाई 2024 तक ई-रेल टिकट का अवैध व्यापार करने वालों के विरुद्ध 52 अपराध पंजीकृत किए और 56 लोगों को गिरफ्तार किया।
- दिनांक 04 अगस्त,2024 को रेलवे सुरक्षा बल/फतेहपुर के उप निरीक्षक दीपक यादव व क्राइम विंग (डी&आई) प्रयागराज ने प्राप्त आसूचना के आधार पर रेलवे ई टिकटों का अनाधिकृत रूप से व्यापार करने वाले शिवांक गुप्ता उर्फ शुभम गुप्ता पुत्र श्री राजेश कुमार, उम्र 21 वर्ष को बाबा कंप्यूटर असोथर रोड नवीन मार्केट गाज़ीपुर जिला फतेहपुर उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार किया गया।
आरोपी से 4 पर्सनल यूजर आईडी के माध्यम से रेलवे ई टिकटों का अनाधिकृत रूप से कार्य कर रहा था। आरोपी के पास से भविष्य यात्रा के 03 ई-टिकट मूल्य 6182.20 रुपये एवं पूर्व की यात्रा के 06 ई-टिकट मूल्य 6969.40 रुपये के टिकट मिलाकर कुल 13151.60 रुपये के 09 ई-टिकट बरामद हुये। आरोपी आन लाइन कार्य की आड़ में पर्सनल यूजर आईडी पर ई-टिकट बनाकर जरूरतमंदों को मूल्य से 100-200 रु0 अधिक लेकर बेचने का कार्य कर रहा था। आरोपी के पास से एक एचपी कंपनी का लैपटॉप, रियलमी कंपनी का मोबाइल व नगद 100 रुपए बरामद हुये। उक्त आरोपी के विरुद्ध रेलवे सुरक्षा बल/फतेहपुर ने प्रकरण पंजीकृत कर लिया गया है।
- दिनाक 04.08.2024 को रेलवे सुरक्षा बल/कानपुर के उप निरीक्षक अमित द्विवेदी ने रेलवे ई-टिकट की काला बाजारी करने वाले एक व्यक्ति आशू राजवंशी पुत्र स्व राजेश गुप्ता ,उम्र 32 वर्ष को टिकट जंक्शन नामक दुकान पता -24/25, डीपीएस मार्केट, नबाबगंज, कानपुर नगर से गिरफ्तार किया गया।
आरोपी एक एजेंट आईडी की आड़ में 15 पर्सनल यूजर आईडी से ई-रेल टिकटों का अवैध व्यापार कर रहा था। आरोपी के पास से 32,133.30 रुपये मूल्य के पूर्व की यात्रा के 20 ई-टिकट प्राप्त हुये। आरोपी ऑन लाइन कार्य की आड़ में पर्सनल यूजर आईडी पर ई-टिकट बनाकर जरूरतमंदों को मूल्य से 100 से 200 रु0 अधिक लेकर बेचने का कार्य कर रहा था। आरोपी से एक सीपीयू, एक मोबाइल और नगद 1600 रुपए बरामद कर जप्त कर लिए गए।