टीएन शर्मा की रिपोर्ट
एनडीआरफ की टीम ने गंगा की बाढ़ में फसे 09 जानवर(घोड़ों)की बचाई जान
वाराणसी। एनडीआरएफ की टीमें वाराणसी सहित उत्तर प्रदेश एवं मध्य प्रदेश के विभिन्न जिलों में बाढ़ राहत एवं बचाव कार्यों में तैनात हैं। इसी क्रम में उप महानिरीक्षक मनोज कुमार शर्मा, 11 एनडीआरएफ वाराणसी के दिशा निर्देश में बाढ़ राहत के लिए एक टीम जो की फाफामऊ में तैनात हैं।
आज निरीक्षक अनिल कुमार के नेतृत्व में बाढ़ के फैलाव का निरीक्षण के लिए फाफामऊ घाट से 3 बोट लॉन्च किया और गंगा नदी में पेट्रोलिंग कर रहे थे तभी जिला प्रशासन(अपर जिलाधिकारी) से सूचना मिली की मलका, प्रयागराज एरिया में गंगा नदी के बाढ़ में कुछ जानवर फसे है, सूचना के अनुसार टीम कमांडर के निर्देशानुसार टीम घटनास्थल पर तत्काल प्रभाव से पहुंची और फसे सभी जानवरों को सुरक्षित निकाला और रिपोर्ट जिला प्रशासन को सौंपा।