अगस्त क्रांति के अवसर पर आज से सपा का सदस्यता,छात्र, नौजवान, पीडीए जागरूकता अभियान शुरू।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

टीएन शर्मा की रिपोर्ट


प्रयागराज। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आह्वाहन पर 9अगस्त क्रांति दिवस के मौके पर आज से सपा के युवा फ्रंटल संगठनों द्वारा प्रदेश भर में विशेष अभियान चलाकर लोंगो को जागरूक किया जायेगा।

विज्ञापन

9 अगस्त से आगामी 10 सितम्बर तक चलने वाले इस अभियान की शुरुआत आज सपा के जिला कार्यालय जार्ज टाउन से हुई। बतौर मुख्य अतिथि सपा युवजन सभा के प्रदेश अध्यक्ष अरविन्द गिरी ने युवजन सभा, यूथ ब्रिगेड, लोहिया वाहिनी एवं छात्र सभा चारों युवा फ्रंटल संगठनों के पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए केंद्र एवं प्रदेश की भाजपा सरकार में छात्र संघो पर रोक, नौकरियों में भ्र्ष्टाचार, पेपर लीक, आरक्षण के साथ खिलवाड़ आदि मुद्दों पर चिंता जाहिर की। कहा कि सरकार ने युवाओं, बेरोजगारों, नौजवानों के साथ छल किया है। युवाओं का आह्वाहन करते हुए कहा कि देश का नौजवान ही इस तानाशाही सरकार को उखाड़ फेंकने का काम करेगा। केंद्र में गठबंधन की सरकार बनने के बाद छात्र संघो के चुनाव के नियमों में बदलाव किया जायेगा। कहा कि कैम्पस में छात्रों कि आवाज उठाने पर दर्ज मुक़दमे के चलते छात्र संघ चुनाव लड़ने से रोका जाता है जबकि एमपी, एम एल ए का चुनाव लड़ सकते हैं।
इस अभियान में मुख्य मुद्दे पेपर लीक, समान कोर्स, फीस वृद्धि, रोजगार, आरक्षण, विश्व विद्यालय, महाविद्यालयों में नियुक्तियों में भ्र्ष्टाचार, मुफ्त पढ़ाई, रोस्टर प्रणाली, डिजिटल डिवाइड पुस्तकालयों का निर्माण, नये विश्व विद्यालयों के खोले जाने होंगे।सपा कार्यकर्त्ता इन्ही मुद्दों पर लोंगो को जागरूकता प्रदान करेंगे।


कार्यक्रम के लिये जारी तिथि वार विवरण के अनुसार 9अगस्त से 31अगस्त तक सदस्यता अभियान, 2सितम्बर को पीडीए वृक्षारोपण, 3को विश्व विद्यालय, महाविद्यालय में कैम्प लगाकर संपर्क, पर्चा वितरण, 4को सुझाव, संकल्प पत्र भरवाना, 5को छात्र सम्मेलन में शिक्षकों का सम्मान, 6को छात्रों के समस्याओं कि सुनवाई, 7को वर्तमान राजनीति में युवाओं की भूमिका विषयक संगोष्ठी एवं 10सितम्बर को मेधावी छात्रों, छात्राओं का सम्मान समारोह किया जायेगा।
सम्पूर्ण कार्यक्रम को लेकर युवजन सभा के वरिष्ठ पदाधिकारियों क्रमशः किसन दीक्षित, सहिम खान, नृपेंद्र मुखिया गोती, विनय प्रकाश अंचल, हरि ओम लाला, आसुतोष ओझा एवं उदय प्रताप सिंह को प्रभारी बनाया गया है। कार्यक्रम का संचालन यूथ ब्रिगेड के जिलाध्यक्ष आसुतोष तिवारी ने किया।


इस मौके पर जिलाध्यक्ष गण अनिल यादव, पप्पू लाल निषाद, महानगर अध्यक्ष सैयद इफ़्तेख़ार हुसैन, छात्र नेता अजय यादव सम्राट,रविन्द्र यादव, मुलायम यादव, नितेश तिवारी, शिवा केसरवानी, नवीन यादव, हिमांशु सिंह, विमल किशोर निषाद, मोहित यादव, धर्मेन्द्र यादव, शशांक यादव, अमित यादव, संदीप यादव, दिपेश कुशवाहा, सुमित विश्वकर्मा, हर्षित पाण्डेय, संजय सेठ, शुभम सरोज, अरुण यादव,पवन सिंघल, अवधेश मांडा आदि मौजूद रहे।

AT Samachar
Author: AT Samachar

Leave a Comment

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Earn Yatra

Read More Articles