टीएन शर्मा की रिपोर्ट
प्रयागराज। NDRF की टीम द्वारा गंगा के तटीय क्षेत्र जहा की जल जमाव व बाढ़ जैसी समस्या है, उन क्षेत्रों जैसे बक्शीबाध, वघाड़ा जलमग्न एरिया का निरीक्षण किया, साथ ही साथ वहा के स्थानीय नागरिकों से जल स्तर का भी जायजा लिया।
एनडीआरएफ की टीम बाढ़ ग्रसित क्षेत्रों का मुआयना करती है जिससे की एरिया का पता चल सके , और स्थिति भयावह होने पे लोगो को सुरक्षित स्थान पे पहुंचाया जाए। साथ ही तटीय लोगो को अपने को स्थिति भयावह होने से पूर्व सुरक्षित स्थान पहले ही जाने को प्रेरित करती है।