रेलवे सुरक्षा बल ने आपरेशन नन्हे फ़रिश्ते के तहत 2 नाबालिग लड़को को चाइल्ड हेल्पलाइन के सुपुर्द किया।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

टीएन शर्मा की रिपोर्ट

प्रयागराज। स्टाफ अधिकारी/मुख्यालय/उत्तर मध्य रेलवे से प्राप्त सूचना के आधार पर रेलवे सुरक्षा बल/प्रयागराज के निरीक्षक शिव कुमार ने टीम के साथ एसएचओ, बारानगर/पश्चिम बंगाल ,अतीश चटर्जी से समन्वय करते हुए गाड़ी संख्या 12303, हावड़ा-नई दिल्ली पूर्वा एक्सप्रेस के प्रयागराज जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या-3 पर आने पर जनरल कोच में स्कूल से नाराज होकर भाग कर दिल्ली जा रहे दो नाबालिग लड़कों को अटेंड किया।

रेलवे सुरक्षा बल द्वारा पूछताछ करने पर दोनो लड़कों ने बताया कि वह दोनो श्री वैदिक महा विद्यालय बोर्डिंग स्कूल के छात्र है तथा नाराज होकर स्कूल से भाग कर दिल्ली जा रहे थे। दोनों बच्चो ने अपना बताया- नाम सुभरोजित चक्रवर्ती पुत्र अभिजीत चक्रवर्ती, उम्र 16 वर्ष, 24 परगना नॉर्थ पश्चिम बंगाल, जो दसवीं कक्षा का छात्र है एवं पबित्रा चक्रवर्ती पुत्र सोवोन चक्रवर्ती, उम्र 14 वर्ष, पूर्वा मिदानपोर, पश्चिम बंगाल, जो आठवी कक्षा का छात्र है।

रेलवे सुरक्षा बल ने दोनों लड़कों को चाइल्ड लाइन के सुपुर्द कर, एसएचओ, बारानगर, पश्चिम बंगाल को सूचित कर दिया ।

AT Samachar
Author: AT Samachar

Leave a Comment

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Earn Yatra

Read More Articles