Search
Close this search box.

131वें प्रबंधन विकास कार्यक्रम का हुआ आयोजन।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

टीएन शर्मा की रिपोर्ट

प्रयागराज। विनय कुमार गर्ग, वरिष्ठ उप महाप्रबंधक, प्रयागराज के मार्गदर्शन, रजत पुरवार, उप महाप्रबंधक (सा.)/उत्तर मध्य रेलवे/प्रयागराज के निर्देशन संतोष बाजपेयी, सहायक उप महाप्रबंधक, प्रयागराज तथा एस. के. गुप्ता, कार्य अध्ययन अधिकारी के नेतृत्व एवं मुख्य कार्य अध्ययन निरीक्षकों चन्द्र प्रकाश राय एवं पुष्पेंद्र सिंह के कुशल प्रबंधन द्वारा 131वां प्रबंधन विकास कार्यक्रम, तकनीशियन प्रशिक्षण केंद्र, बनारस लोकोमोटिव वर्क्स, वाराणसी में आयोजित किया गया।

तकनीशियन प्रशिक्षण केंद्र, बनारस लोकोमोटिव वर्क्स, वाराणसी में आयोजित उक्त कार्यक्रम में मुख्यालय, प्रयागराज मंडल, झाँसी मंडल, कारखाना झाँसी एवं कारखाना सिथौली से आए सुपरवाईजारों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया। उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम का दीप प्रज्ज्वलन तथा उद्घाटन जितेंद्र अग्रवाल, प्राचार्य, तकनीशियन प्रशिक्षण केन्द्र, ब. रे. का., वाराणसी की उपस्थिती में अंकुर चन्द्रा, मुख्य सतर्कता अधिकारी, ब. रे. का., वाराणसी, एवं श्री राम जन्म चौबे, मुख्य यांत्रिक इंजीनियर/ सीक्यूएम, ब. रे. का., वाराणसी द्वारा किया गया।

उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम में विनय कुमार गर्ग, वरिष्ठ उप महाप्रबंधक, प्रयागराज, अंकुर चन्द्रा, मुख्य सतर्कता अधिकारी, ब. रे. का., वाराणसी, राम जन्म चौबे, मुख्य यांत्रिक इंजीनियर/ सीक्यूएम, ब. रे. का., वाराणसी, आशीष अग्रवाल, मुख्य सामग्री प्रबन्धक, ब. रे. का., वाराणसी, मन्नू प्रकाश दूबे, अपर महाप्रबंधक डीएफ़सीसीआईएल, प्रयागराज, डा. एस के हाण्डू, चिकित्सा निदेशक, केंद्रीय अस्पताल, प्रयागराज, शिवाजी कदम, मुख्य इंजीनियर, पर्यावरण, उत्तर मध्य रेलवे, प्रयागराज, डा. स्वामी प्रकाश पाण्डेय, उप वित्त सलाहकार एवं मुख्य लेखा अधिकारी, उत्तर मध्य रेलवे, प्रयागराज, बृजेश चतुर्वेदी, वरिष्ठ मण्डल कार्मिक अधिकारी, झाँसी मण्डल, डा. अमित मालवीया, वरिष्ठ जन सम्पर्क अधिकारी/उत्तर मध्य रेलवे/प्रयागराज, एवं अनिल कुमार पटेल, सहायक संकेत एवं दूर संचार इंजीनियर/निर्माण, मुख्यालय/ प्रयागराज एवं अन्य व्याख्याताओं द्वारा सतर्कता मामलों का अध्ययन, सतर्कता, कार्य की नैतिकता/वित्त योजना एवं जीवन शैली, आपूर्ति प्रबंधन, समय प्रबंधन, स्वास्थ्य प्रबंधन, आपदा प्रबंधन, वित्त प्रबंधन, रेलवे कर्मचारियों के लिए नैतिकता एवं आचरण नियम, रेलवे पर जनसम्पर्क विभाग का कर्तब्य, प्रेरणा एवं आरटीआई विषयों पर व्याखान दिए गए।

उक्त कार्यक्रम में “स्वास्थ्य प्रबंधन” विषय पर निबंध प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया जिसमें प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय विजेताओं को क्रमशः स्वर्ण, रजत एवं कांस्य पदक के साथ पुरस्कार राशि तथा चतुर्थ एवं पंचम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को सांत्वना राशि का पुरस्कार प्रदान किया गया

उक्त कार्यक्रम का समापन विनय कुमार गर्ग, वरिष्ठ उप महाप्रबंधक, प्रयागराज द्वारा सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र तथा निबंध प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार वितरण के साथ किया गया।

AT Samachar
Author: AT Samachar

Leave a Comment

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Earn Yatra

Read More Articles