टीएन शर्मा की रिपोर्ट
प्रयागराज। 11 अगस्त को रेलवे सुरक्षा बल/प्रयागराज के निरीक्षक, शिव कुमार सिंह एवं क्राइम विंग (डी&आई)/प्रयागराज के निरीक्षक, अमित कुमार मीणा ने रेलवे संपत्ति की चोरी के आरोपियों की धर पकड़ एवं माल बरामदगी के लिए किये जा रहे प्रयास के क्रम में करेली, प्रयागराज के सेना खान पुत्र नेजाब खान, उम्र 39 वर्ष; शेख सोहिम पुत्र स्व. सादिक, उम्र 28 वर्ष; मुन्ना पुत्र सिकंदर, उम्र 20 वर्ष एवं अशराउल शेख, उम्र 25 वर्ष को गिरफ्तार किया।
01/02अगस्त की रात्रि में मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय प्रयागराज स्थित स्टोर का ताला तोड़कर रेलवे संपत्ति की चोरी किये जाने के सम्बन्ध में मुकदमा दर्ज किया गया था। रेलवे सुरक्षा बल द्वारा आरोपी 03 शातिर चोरों एवं 01 रिसीवर को करेली हड्डी गोदाम कच्छार, प्रयागराज से चोरी की गयी संपत्ति में से 60.7 कि0ग्रा0 टर्मिनल ब्लाक स्माल मूल रूप में एवं 279.2 कि.ग्रा. जली हालत में टर्मिनल ब्लाक में लगे नट बोल्ट सहित गिरफ्तार किया गया। आरोपियों के विरुद्ध विधिक कार्यवाई की जा रही है।