टीएन शर्मा की रिपोर्ट
रेलयात्रियों को संरक्षित व समयबद्ध रेल यात्रा उपलब्ध कराने हेतु प्रयागराज मण्डल सदैव तत्पर है
प्रयागराज। भारतीय रेलवे और उत्तर मध्य रेलवे के सबसे व्यस्ततम एवं अति महत्वपूर्ण मण्डलों में से एक प्रयागराज मण्डल एक महत्वपूर्ण अंग के रूप में अपना विशिष्ट योगदान देता आ रहा है। सुचारू रूप एवं दुर्घटना-रहित रेल परिचालन सुनिश्चित करने के उद्देश्य से प्रयागराज मण्डल के संरक्षा विभाग द्वारा रेलकर्मियों को भी विभिन्न अभियानों के माध्यम से निरंतर जागरुक किया जाता है।
प्रयागराज के लो.पायलट क्लास रूम में रेलवे बोर्ड की संरक्षा-ड्राइव -06 से सम्बंधित तथा संरक्षा-बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें विद्युत परिचालन विभाग के 33 रनिंग कर्मचारियों ने भाग लिया। बैठक में संरक्षा-ड्राइव के साथ-साथ निम्न विषयो पर क्रमवार चर्चा किया गया।
(1) गाड़ी संचालन के दौरान भारी वरसात,जर्क,लर्च,रेल फ्रैक्चर ट्रैक पर पानी आने पर लो.पायलट द्वारा की जाने वाली कायवाही,सावधानियां तथा गाड़ी का संचालन।
(2) इंजन/गाड़ी की दुर्घटना होने पर लो.पायलट द्वारा की जाने वाली कार्यवाही एवं बगल वाली लाइन का वचाव।
(3) हॉट एक्सल की पहचान तथा मिलने पर की जाने वाली कार्यवाही/ सावधानियां।
(4) रेलवे दुर्घटना को कितने श्रेणियों में बाँटा गया है।
(5)दुर्घटना राहत गाड़ी एवं दुर्घटना राहत मेडिकल वान चलाने का नियम एवं समय।
(6) होम स्टेशन एवं बाहरी स्टेशनों पर ए.आर.टी/ए.आर.एम.ई. निकालने का नियम एवं हूटर कोड।
संरक्षा-सलाहकार चन्द्रिका प्रसाद ने लोको रनिंग कर्मचारियों को विशेष प्रशिक्षण दिया। संरक्षा-बैठक के दौरान मुख्य लोको निरीक्षक राम जनम प्रसाद, लालजी भारती, एस.पी.मुण्डा तथा क्रू नियंत्रक राज कुमार सिंह भी उपस्थित थे।