टीएन शर्मा की रिपोर्ट
प्रयागराज। उत्तर मध्य रेलवे के प्रधान मुख्य वाणिज्य प्रबन्धक बृजेन्द्र कुमार के द्वारा आगामी कुम्भ मेला-2025 के आलोक मे प्रयागराज जंक्शन स्टेशन पर तैयारियों का निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होंने मेला मे भीड़ नियंत्रण हेतु बनाये गये यात्री आश्रय एवं मेला टावर कन्ट्रोल का निरीक्षण किया। प्रधान मुख्य वाणिज्य प्रबन्धक द्वारा यात्रियों के लीडर रोड से यात्री आश्रय के माध्यम से प्लेटफॉर्म तक पहुचने की कार्यवधि का अवलोकन किया गया
स्टेशन स्थित आरक्षण कार्यालय के निरीक्षण के दौरान रिकार्डों के उत्कृष्ट रख-रखाव के लिए 5000 रुपये के पुरस्कार की घोषणा की। प्रधान मुख्य वाणिज्य प्रबन्धक महोदय द्वारा स्टेशन स्थित रिटायरिंग रूम तथा सिविल लाइन साइड स्थित रेल कोच रेस्टोरेन्ट, स्लीपिंग पॉड एवं गेमिंग जोन हेतु चयनित स्थल का भी निरीक्षण किया गया।
इस निरीक्षण के दौरान वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबन्धक/कोचिंग, हिमांशु शुक्ला, सहायक मण्डल वाणिज्य प्रबन्धक, संजय कुमार गौतम; एवं प्रयागराज जंक्शन के स्टेशन निदेशक, वी के द्विवेदी एवं प्रयागराज जंक्शन के वाणिज्य निरीक्षक उपस्थित थे।