Search
Close this search box.

महाप्रबन्धक उपेन्द्र चन्द्र जोशी ने 09 रेल कर्मचारियों को प्रदान किए संरक्षा पुरस्कार।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

टीएन शर्मा की रिपोर्ट

रिंकू, ट्रैक मेंटेनर बने माह जुलाई, 2024 के सर्वश्रेष्ठ रेलकर्मी

प्रयागराज। जुलाई माह के लिए महाप्रबन्धक, उत्तर मध्य रेलवे उपेन्द्र चन्द्र जोशी, प्रमुख मुख्य संरक्षा अधिकारी, जे.सी.एस. बोरा एवं उत्तर मध्य रेलवे के विभागाध्यक्षों की उपस्थिति में संरक्षा के प्रति किए गए उत्कृष्ट कार्यों के लिए झांसी, आगरा एवं प्रयागराज मण्डलों से चयनित 9 रेल कर्मचारियों को महाप्रबन्धक के द्वारा संरक्षा पुरस्कार प्रदान किए गए।

पुरस्कृत कर्मचारियों में, 1. ओमकार सिंह, स्टेशन मास्टर, पहाड़ा, प्रयागराज मण्डल, 2. राजेश कुमार शर्माा, लोको पायलट/जीएमसी/प्रयागराज मण्डल, 3. सुभाष कुमार, सहायक लोको पायलट, /जीएमसी/प्रयागराज मण्डल, 4. मेव राज मीना, लोको पायलट/टूण्डला/प्रयागराज मण्डल, 5. नीलेश रंजन, सहायक लोको पायलट/टूण्डला/प्रयागराज मण्डल, 6. अरविन्द सिंह, लोको पायलट-गुडृस/ वीरांगना लक्ष्मीबाई, झांसी मण्डल, 7. महेश कुमार दिवाकर, लोको पायलट- गुड्स/ मथुरा/ आगरा मण्डल, 8. घनश्याम गोस्वामी, सहायक लोको पायलट/ मथुरा/ आगरा मण्डल, 9.  रिंकू, ट्रैक मेंटेनर – IIIमुरैना, झांसी मण्डल शामिल हैं।

रिंकू, ट्रैक मेंटेनर – III मुरैना, झांसी मण्डल को जुलाई, 2024 के सर्वश्रेष्ठ रेलकर्मी के संरक्षा पुरस्कार से सम्मानित किया गया


रिंकू, ट्रैक मेंटेनर – III मुरैना, झांसी मण्डल दिनांक 16.07.24 को समपार क्रमांक 449, किमी 1262/02-04 पर गेटमैन की ड्यूटी (समय 14.00 से 22.00) पर तैनात थे। इन्होंने 12001 शताब्दी एक्सप्रेस की तीसरी बोगी -सी-12 में कुछ हैंगिंग पार्ट देखा, जिसकी सूचना तुरंत स्टेशन मास्टर/मुरैना एवं सर्वसम्बन्धित को दी। स्टेशन मास्टर के द्वारा ट्रेन की बोगी देखने पर बायो टॉयलेट की स्ट्रिप लटकी पायी, जिसको स्टेशन मास्टर ने प्वाइंटमसैन की सहायता से गाड़ी में तार से बांध कर सही कराया। इनकी सजगता से एक सम्भावित रेल दुर्घटना को रोका जा सका।

AT Samachar
Author: AT Samachar

Leave a Comment

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Earn Yatra

Read More Articles