शोध एवं नवाचार के लिए राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय एवं डायट में एम ओ यू।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

टीएन शर्मा की रिपोर्ट

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय प्रयागराज एवं जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान प्रयागराज द्वारा राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के सफल क्रियान्वयन, शोध एवं नवाचार हेतु स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर सत्यकाम की उपस्थिति में कुलसचिव कर्नल विनय कुमार तथा जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, प्रयागराज के प्राचार्य/उप शिक्षा निदेशक राजेंद्र प्रताप के मध्य एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) हस्ताक्षरित किया गया।


इस समझौता ज्ञाप (एमओयू) का उद्देश्य परस्पर सहमति से दोनों शैक्षणिक संस्थानों के मध्य पारस्परिक सहचार्य से शोध एवं शैक्षिक क्रिया-कलापों एवं विचारों का राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के सन्दर्भो में आदान-प्रदान, संकाय सदस्यों के शोध कौशल विकास हेतु विभिन्न प्रशिक्षणों, शिक्षण अधिगम की विधाओं का आदान-प्रदान, शिक्षण अधिगम की सामग्रियों का आदान प्रदान, प्रशिक्षण साहित्य का आदान – प्रदान तथा क्रियात्मक शोध बिन्दुओं, बालिका शिक्षा संवर्धन , गुणवत्ता पूर्ण सतत एवं समावेशी शिक्षा का सृजन, इत्यादि है।
जन संपर्क अधिकारी डॉ प्रभात चन्द्र मिश्र ने बताया कि इस बात पर भी सहमति बनी कि भविष्य में ‘एन0ई0पी0 2020’ के सफल क्रियान्वयन हेतु समेकित शिक्षक प्रशिक्षण जैसे कार्यक्रमों पर संकाय सदस्यों की अभियोग्यताओं का आदान- प्रदान, शोध तथा नवाचार के क्षेत्र से संबंधित कार्यशाला का आयोजन, डाटा संकलन के साथ-साथ शोध प्रक्रिया संपादन से संबंधित गतिविधियों का आयोजन सम्मलित होगा। डॉ मिश्र ने बताया कि कुलपति प्रोफेसर सत्यकाम ने इस बात पर विशेष जोर दिया कि सतत एवं समावेशी शिक्षा के सृजन हेतु बालिका शिक्षा संवर्धन पर भी विशेष ध्यान दिया जाएगा।


इस महत्वपूर्ण अवसर पर उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर सत्यकाम, कुलसचिव कर्नल विनय कुमार, प्रोफेसर प्रदीप कुमार पाण्डे, प्रोफेसर एस कुमार, प्रोफेसर सत्यपाल तिवारी तथा प्राचार्य/उप शिक्षा निदेशक जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान प्रयागराज उप शिक्षा निदेशक एवं प्राचार्य राजेंद्र प्रताप, डायट प्रवक्ता वीरभद्र प्रताप, ऋचा राय,सुश्री रेखा राम, डॉ अमित सिंह, सतीश चंद्र यादव, श्री संदीप कुमार आदि उपस्थित रहे।

AT Samachar
Author: AT Samachar

Leave a Comment

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Earn Yatra

Read More Articles