टीएन शर्मा की रिपोर्ट
प्रयागराज। रोटरी प्रयागराज प्लैटिनम ने स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर तीन महत्वपूर्ण कार्यक्रमों का आयोजन किया, जिसमें झंडारोहण, तिरंगा यात्रा और रक्तदान शिविर शामिल थे। ये कार्यक्रम सुबह से शाम तक पूरे उत्साह के साथ सम्पन्न हुए।

झंडारोहण समारोह: कार्यक्रम का शुभारंभ ज्वाला देवी शिशु मंदिर, मम्फोर्डगंज में झंडारोहण से हुआ। इस अवसर पर स्कूल की प्रधानाचार्या, शिक्षक, और विद्यार्थियों के साथ रोटरी क्लब के पूर्व अध्यक्ष पियुष रंजन अग्रवाल और अन्य सदस्य भी उपस्थित थे। झंडारोहण के बाद बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए और उन्हें उपहार एवं मिठाई वितरित की गई। इस मौके पर प्रमेय मित्तल, जया मित्तल, नेहा भटनागर, संजय सिंह, और चार्टर अध्यक्ष रितेश सिंह समेत अन्य गणमान्य सदस्य उपस्थित थे।

तिरंगा यात्रा: इसके बाद, चित्रांश वाहिनी संस्था के सहयोग से पंडित मुल्ला कंपाउंड, स्टेनली रोड से एक भव्य तिरंगा यात्रा निकाली गई, जिसमें लगभग 200 मोटरसाइकिल सवार शामिल थे। यह यात्रा शहर के विभिन्न प्रमुख स्थलों से होते हुए चंद्र शेखर आजाद पार्क पर समाप्त हुई। मीडिया प्रभारी मनीष गर्ग ने बताया कि यह यात्रा रोटरी प्रयागराज प्लैटिनम के कर्मठ सदस्य और ज्ञान गुण सागर वाहिनी के संस्थापक श्री कुश श्रीवास्तव जी के मार्गदर्शन में सम्पन्न हुई। यात्रा का शुभारंभ क्लब के अध्यक्ष शशांक जैन द्वारा झंडी दिखाकर किया गया, और इस दौरान शहरवासियों में देशभक्ति का अद्भुत जोश और उमंग देखने को मिला।

रक्तदान शिविर: स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में मोतीलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में रक्तदान शिविर “रक्तवीर” का आयोजन किया गया, जिसमें रोटरी प्लैटिनम के अलावा कई अन्य संस्थाओं ने भी भाग लिया। इस शिविर में रोटरी प्लैटिनम के सदस्यों ने 11 यूनिट रक्तदान किया। प्रमुख रक्तदाताओं में रोटेरियन शशि वैश्य, संजय सिंह, नूपुर गर्ग और अन्य मित्र शामिल थे। इस अवसर पर रोटेरियन नितिन चोपड़ा, आकांक्षा चोपड़ा, पियुष रंजन अग्रवाल, रितेश सिंह, अजय शर्मा, और अपूर्व समेत अन्य सदस्य भी उपस्थित थे।
