अयोध्या। रामनगरी अयोध्या में सावन के आखिरी सोमवार के मौके पर आस्था का सैलाब उमड़ा पड़ा,सावन की पूर्णिमा के मौके पर बड़ी संख्या में शिव भक्त सरयू में स्न्नान कर सिद्ध पीठ नागेश्वर नाथ पर श्रद्धालु जलाभिषेक किये, और सभी मठ मंदिरों में दर्शन पूजन का दौर चल रहा। जिसमे गोकुल भवन मंदिर के महंत परशुराम दास, सीताराम निवास मंदिर के महामंडलेश्वर श्री महंत रामदास जी महाराज और तीर्थ पुरोहित समाज के अध्यक्ष दुर्गेश पांडे ने महत्व बताया और अंतिम सोमवार पर सावन झूला उत्सव और रक्षाबंधन की सभी श्रद्धालुओं को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
वही श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर प्रशासन ने व्यापक इंतजाम किया। गर्भ गृह की क्षमता के अनुरूप श्रद्धालुओं को नागेश्वर नाथ में प्रवेश दिया गया। सरयू के तट से नागेश्वर नाथ मंदिर तक वैकल्पिक मार्ग बनाया गया था। श्रद्धालुओं को सरयू स्नान के बाद नागेश्वर नाथ में दर्शन के लिए प्रशासन की तरफ से व्यापक इंतजाम किया गया था।
इस दौरान हनुमानगढ़ी राम जन्मभूमि पर भी दर्शन और पूजन का दौर चल रहा। बता दे कि सावन का आखिरी सोमवार और पूर्णिमा का स्नान के साथ रामनगरी में समाप्त हो गया एक महीने चलने वाला सावन झूला मेला।