मेरठ। Meerut पुलिस लगातार बदमाशों पर कहर बनकर बरस रही है। लगातार मुठभेड़ में बदमाशों को पकड़ा जा रहा है और सलाखों के पीछे भेजा जा रहा है।
जनपद मेरठ के थाना लोहिया नगर क्षेत्र में पुलिस ने रात एनकाउंटर में दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। इन बदमाशों ने एक लूट की वारदात को अंजाम दिया था जिसके बाद पुलिस इनके पीछे लगी हुई थी। घटना के 6 घंटे के अंदर ही लोहिया नगर पुलिस के साथ मुठभेड़ में दोनों बदमाश पकड़े गए, इनके पास से लूटे हुए कुंडल घटना में प्रयुक्त हुए हथियार भी बरामद कर दिए गए हैं।
दरअसल इन बदमाशों ने टैम्पो से जाते समय एक महिला से मंडी के पास कुंडल छीन लिया था। महिला ने इसकी शिकायत पुलिस में दर्ज कराई और 6 घंटे के बाद दोनों बदमाशों को पकड़ लिया गया। एनकाउंटर के दौरान एक बदमाश के पैर में गोली लगी है जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, दोनों बदमाशों को अग्रिम कार्रवाई के बाद जेल भेजा जायेगा।