Search
Close this search box.

अयोध्या राम नगरी अयोध्या में वाहन चोरी करने वाले गिरोह का कोतवाली पुलिस ने किया खुलासा।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

अयोध्या। पुलिस ने सरगना समेत पांच शातिर चोरों को किया गिरफ्तार। इनके पास से दो बोलरो, एक इनोवा, एक स्कार्पियो, एक डीएसीएम और तीन गाड़ियों के इंजन
किया बरामद पुलिस ने सभी आरोपियों को कोर्ट में प्रस्तुत कर भेजा जेल। अयोध्या कोतवाली पुलिस को “30 मई को रात्रि आठ बजे अयोध्या पुराने पुल से UP-47 P 6430 बोलेरो चोरी होने की मिली थी सूचना।


गोंडा के मोतीगंज का एक परिवार बोलेरो से आया था
अयोध्या दर्शन करने 15 मिनट में चोरों ने वाहन चोरी की घटना को दिया अंजाम, गिरोह के सरगना समेत पांच लोग गिरफ्तार। सीओ आशुतोष तिवारी ने बताया “वाहन की तलाश के लिए 32 सदस्यीय टीम गठित किया गया था। सीसीटीवी फुटेज और अन्य माध्यमों से पुलिस गिरोह के सरगना शिवपूजन विश्वकर्मा निवासी गजरपुर कटरिया रेहरा बाजार जनपद बलरामपुर को गिरफ्तार किया। पूछताछ के बाद गिरोह के मनोज गुप्ता निवासी मधौभीख थाना सादुल्ला नगर जनपद बलरामपुर, सूरज गुप्ता निवासी भानपुर रानी थाना भवानीगंज जनपद सिध्दार्थनगर, मो मुस्तकिम निवासी छितलूपुर पोस्ट सादुल्ला नगर जनपद बलरामपुर, और सुरेश गुप्ता तेलियाडीह मौजा गजपुरगिरट थाना रेहरा बाजार जनपद बलरामपुर को गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने सभी के पास से दो बोलरो, एक इनोवा, गाड़ी के पार्ट व वाहनों को काटने खोलने का औजार किया बरामद दो लोग वाहनों के पार्ट खरीदने वाले वाहन चोरी कर उनके पुर्जों को मार्केट में बेचा।


सीओ आशुतोष तिवारी के मुताबिक चोर इतना शातिर थे कि अयोध्या में घटना को अंजाम देने के बाद पुराने पुल से वाहनों को सीमा पर करते ही नंबर प्लेट बदलते थे जहां अलग-अलग स्थानों पर गाड़ियों के पुर्जे निकालकर अगल-अलग दुकानों पर बेचते थे। यह गिरोह प्राण प्रतिष्ठा के बाद से अयोध्या में सक्रिय था।

बिना कैमरे वाले स्थान पर चोरी की वारदात को देते थे अंजाम


पुलिस के मुताबिक ये चोर ऐसे स्थानों से चोरी की घटना को अंजाम देते थे, जहां कैमरे न लगे हो। वाहनों की चोरी से पहले कैमरों को निगरानी करते थे। इसके बाद जिन वाहनों का लॉक आसानी से खेल पाते थे, ऐसे वाहनों को चुराकर फरार हो जाते थे।

AT Samachar
Author: AT Samachar

Leave a Comment

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Earn Yatra

Read More Articles