हापुड़। यूपी के जनपद हापुड़ में भारत बंद को लेकर विभिन्न संगठनों ने हापुड़ में प्रदर्शन किया। इस दौरान विभिन्न राजनीतिक दलों के लोगो ने सड़क पर उतरकर विरोध जताया। वही पुलिस और प्रशासन के अफसर अलर्ट मोड पर रहे। ड्रोन कैमरों की मदद से भी सुरक्षा व्यवस्था पर नजर रखी गई है।
बसपा जिलाध्यक्ष डॉ एके कर्दम के नेतृत्व में बसपाई मेरठ तिराहा पर पहुंच गए। यहां से वह ज्ञापन देने के लिए कलेक्ट्रेट के लिए रवाना हुए, जबकि सपा जिला अध्यक्ष आनंद गुर्जर के नेतृत्व में सपाई कलेक्ट्रेट पहुंचे। वहीं आजाद समाज पार्टी के नेतृत्व में भी दलित समाज के लोगों ने सड़क पर उतरकर धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान दिल्ली लखनऊ हाईवे पर जाम भी लगाया गया। अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाती के उपवर्गीकरण आरक्षण संबंधित आदेश को लेकर बुधवार को भारत बंद का आह्वान किया गया था, कई संगठनों ने इसका समर्थन किया है। इसको लेकर पुलिस और प्रशासन के अफसर सुबह से ही अलर्ट रहे। संदिग्ध लोगों और वाहनों पर पुलिस की पैनी निगाह रही।
जिले की डीएम प्रेरणा शर्मा ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले को लेकर हम लगातार राजनीतिक दल और सामाजिक संगठनों से बातचीत कर रहे है। भीम आर्मी सपा और कुछ राजनीतिक दलों से ज्ञापन रिसीव कर लिए है। सभी से शांतिपूर्वक ज्ञापन लिए गए है।