Search
Close this search box.

मुक्त विश्वविद्यालय “UPRTOU” का दीक्षांत समारोह 11 सितंबर को, पंजीकरण प्रारंभ।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

टीएन शर्मा की रिपोर्ट

प्रयागराज।  UPRTOU उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय, प्रयागराज का 19वां दीक्षांत समारोह आगामी 11 सितंबर 2024 को पूर्वाह्न 11:00 बजे आयोजित किया जाएगा। दीक्षांत समारोह में दिसंबर 2023 तथा जून 2024 सत्र में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों को उपाधियां प्रदान की जाएगी। राज्यपाल तथा कुलाधिपति की स्वीकृति मिलने के बाद विश्वविद्यालय में दीक्षांत समारोह की गतिविधियां तेज हो गई हैं। दीक्षांत समारोह के सफल संचालन के लिए कुलपति प्रोफेसर सत्यकाम ने 17 समितियों का गठन किया है। कुलपति ने सभी समितियों के समन्वयकों के साथ बैठक करके समयबद्ध ढंग से सभी तैयारियां पूरी करने का निर्देश दिया।


पंजीयन एवं वेबसाइट समिति की समन्वयक प्रोफेसर श्रुति ने बताया कि दीक्षांत समारोह में शामिल होने वाले छात्र-छात्राओं के लिए पंजीकरण प्रपत्र विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि सत्रांत परीक्षा दिसम्बर 2023 एवं जून 2024 की परीक्षा के सापेक्ष उत्तीर्ण शिक्षार्थियों तथा सभी अध्ययन केन्द्रों को एसएमएस के द्वारा सूचना प्रेषित की जा रही है कि वह पंजीकरण प्रक्रिया पूरी करवायें। उन्होंने बताया कि पंजीकरण की विंडो अभी खुली रहेगी।


विश्वविद्यालय के जन संपर्क अधिकारी डॉ प्रभात चन्द्र मिश्र ने बताया कि प्रदेश के प्रयागराज, वाराणसी, गोरखपुर, अयोध्या, झांसी, कानपुर, आगरा, मेरठ, बरेली, आजमगढ़, गाजियाबाद तथा लखनऊ क्षेत्रीय केन्द्र के समन्वयकों को कुलपति प्रोफेसर सत्यकाम ने निर्देशित किया है कि वह अपने-अपने क्षेत्र से अधिकाधिक छात्रों का पंजीकरण सुनिश्चित करायें, जिससे वह अपने विश्वविद्यालय को देख सकें एवं दीक्षांत समारोह में उपस्थित रहकर उपाधि प्राप्त कर सकें। उधर कुलपति के निर्देश के बाद विश्वविद्यालय के अटल प्रेक्षागृह को चमकाने का कार्य तेजी से प्रारंभ कर दिया गया है। आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित अटल प्रेक्षागृह में दीक्षांत समारोह का आयोजन सुनिश्चित किया गया है।

AT Samachar
Author: AT Samachar

Leave a Comment

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool

Read More Articles