टीएन शर्मा की रिपोर्ट
जल निगम की तानाशाही के आगे हजारों लोगों को बिन पानी के रहना पड़ रहा है
नैनी, प्रयागराज। उत्तर प्रदेश सरकार के तहत आने वाले सबसे अत्यंत महत्वपूर्ण जल निगम विभाग प्रयागराज के तानाशाही रवैया के आगे प्रयागराज जिले के अंतर्गत औद्योगिक क्षेत्र, नैनी के सण्डवा कला के हजारों लोगों को बीते 10 दिनों से बिन पानी के रहना पड़ रहा है। ऐसे लापरवाह और बेपरवाह कर्मचारियों से लेकर अधिकारियों की फौज प्रदेश सरकार की धज्जियां उड़ाने में जुटे हुए हैं। कर्मचारियों से लेकर अधिकारियों की फौज सिर्फ और सिर्फ कागजी कोरम पर ही अपनी जिम्मेदारी को निर्वाह कर रहे हैं।
प्रयागराज जिले के अंतर्गत औद्योगिक नगरी, नैनी के सड़वा कला में बीते 10 दिनों से नलकूप से जुड़ा मोटर जला हुआ है। 10 दिन बीत जाने के बाद भी मरम्मत कार्य को पूरा नहीं कराया गया। जल निगम से जुड़े अधिकारियों एवं कर्मचारियों का सीधा कहना है कि जब तक वसूली पूरी नहीं होगी। तब तक लोगों को पानी का एक बूंद भी नहीं मिलेगा। जल निगम से जुड़े के अधिशासी अभियंता और उससे बड़े अफसर की तानाशाही के चलते 10 दिन से सण्डवा वासियों को पानी की एक-एक बूंद के लिए परेशान होना पड़ रहा है। बता दें की सड़वा कला नए परिसीमन के तहत प्रयागराज जिले के नगर निगम के अंतर्गत वार्ड नंबर 70 में आता है। हजारों की आबादी होने के बावजूद लोग दो बूंद पानी के लिए तरस रहे हैं।
10 दिन से पेयजल के लिए तरस रहे हैं सडण्डवा-वासी
सुबह से लेकर देर शाम तक लोग बीते 10 दिन से पानी के लिए दिन-रात भाग दौड़ करने में जुटे हैं। तब कहीं जाकर उन्हें पानी पीने के लिए नसीब हो रहा है। जल निगम और जन प्रतिनिधियों के खिलाफ लोगों में भारी आक्रोश व्याप्त है। अधिशासी अभियंता कार्यालय से जुड़े कर्मचारी एवं अधिकारियों का कहना है कि उक्त क्षेत्र में लगभग 14 से 15 लाख रुपए बकाया है। जब तक बकाए का भुगतान लोगों के द्वारा नहीं किया जाएगा। तब तक लोगों को एक बूंद भी पानी नहीं मिलेगा। वहीं अधिकारी और कर्मचारी हैं जो कभी भी क्षेत्र में निकलते तक नहीं है। लोगों को शुद्ध जल मिल रहा है कि नहीं मिल रहा है। इसकी परवाह उन्हें नहीं है, सिर्फ और सिर्फ कागजी कोरम को पूरा करने में अपनी जिम्मेदारी को निर्वाह करने में जुटे हैं।
वही जब इस संबंध में संबंधित अधिशासी अभियंता प्रवीण कुट्टी से किया गया तो वह फोन को रिसीव न करके दूसरे कर्मचारियों ने कॉल रिसीव कर बताया कि सरकार की ओर से मरम्मत कार्य सहित मद में कोई बजट नहीं दिया गया है। जब तक वसूली नहीं होगी, तब तक लोगों को पानी नहीं मिल पाएगा। लोगों ने इसकी जानकारी संबंधित कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी और करछना विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक के कार्यालय से जुड़े लोगों को भी अवगत कराया। इतना ही नहीं ट्विटर के माध्यम से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भी अवगत कराया गया, लेकिन इसके बावजूद जल निगम के अधिकारियों पर कोई असर नहीं हुआ और अब तक जले हुए उपकरण को बदला नहीं गया। जिससे लोगों को पानी की दो बूंद के लिए जमकर भाग दौड़ करनी पड़ रही है।