मुक्त विश्वविद्यालय में आउटसोर्सिंग कर्मचारियों का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

टीएन शर्मा की रिपोर्ट

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय प्रयागराज के स्वास्थ्य विज्ञान विद्या शाखा एवं आरएलपी गरुणा सिक्योरिटी प्राइवेट लिमिटेड, प्रयागराज, सेवा प्रदाता एजेंसी के संयुक्त तत्वावधान में विश्वविद्यालय में कार्यरत कुशल एवं अकुशल श्रमिकों का ईएसआईसी के चिकित्सकों द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।

स्वास्थ्य विज्ञान विद्या शाखा की प्रभारी प्रोफेसर मीरा पाल ने बताया कि शिविर में विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों में कार्यरत आउटसोर्सिंग कर्मचारियों के वजन, लंबाई, पल्स रेट, ऑक्सीजन लेवल, शुगर तथा ब्लड प्रेशर आदि की जांच की गई। उन्होंने बताया कि कुलपति प्रोफेसर सत्यकाम के निर्देश पर यह शिविर श्रमिकों की स्वास्थ्य के प्रति विश्वविद्यालय की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। उन्होंने बताया कि भविष्य में और भी वृहद स्तर पर स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित किए जाएंगे।

AT Samachar
Author: AT Samachar

Leave a Comment

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Ai / Market My Stique Ai