NCR ने प्रेस वार्ता में एकीकृत पेंशन योजना (यूपीएस) के बारे में दी जानकारी।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

टीएन शर्मा की रिपोर्ट


प्रयागराज। उत्तर मध्य रेलवे के प्रधान मुख्य कार्मिक अधिकारी,अनुराग त्रिपाठी एवं मंडल रेल प्रबंधक/प्रयागराज, हिमांशु बडोनी की अध्यक्षता में प्रयागराज मंडल कार्यालय के “संकल्प” सभागार में प्रेस वार्ता आयोजित की गयी। इस प्रेस वार्ता में दिनांक 24.08.2024 को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा मंज़ूर की गयी एकीकृत पेंशन योजना (यूपीएस) के बारे में जानकारी दी गयी। इस इस प्रेस वार्ता में मुख्य जनसंपर्क अधिकारी, शशिकांत त्रिपाठी, अपर मंडल रेल प्रबंधक/सामान्य, संजय सिंह एवं वरिष्ठ मण्डल कार्मिक अधिकारी, मनीष कुमार खरे उपस्थित थे।


प्रेस वार्ता में उत्तर मध्य रेलवे NCR के प्रधान मुख्य कार्मिक अधिकारी, अनुराग त्रिपाठी ने बताया कि भारत सरकार एक शानदार योजना लेकर आयी है। भारतीय रेलवे देश का सबसे बड़ा संगठन है। यहाँ 13 लाख से अधिक कर्मचारी अपनी सेवाएँ दे रहे हैं। इन सभी कर्मचारियों को इस योजना का लाभ मिलेगा। यह योजना 01 अप्रैल, 2025 से लागू होगी। इस योजना का लाभ लेने के लिए सभी कर्मचारियों को एनपीएस या यूपीएस में से एक योजना को चुनने का विकल्प दिया जाएगा।

एकीकृत पेंशन योजना में कर्मचारियों को ‘सुनिश्चित पेंशन’ देने का प्रावधान है


इस योजना में 25 वर्ष की न्यूनतम अर्हक सेवा के लिए सेवानिवृत्ति से पहले अंतिम 12 महीनों में प्राप्त औसत मूल वेतन का 50 प्रतिशत पेंशन दिया जाएगा। यह वेतन न्यूनतम 10 वर्ष की सेवा अवधि तक कम सेवा अवधि के लिए आनुपातिक होगा। इस योजना में सुनिश्चित पारिवारिक पेंशन के अंतर्गत कर्मचारी की मृत्यु से ठीक पहले उसकी पेंशन का 60 प्रतिशत उसके परिजन को दिया जाएगा। इस योजना में न्यूनतम 10 वर्ष की सेवा के बाद सेवानिवृत्ति पर सुनिश्चित न्यूनतम पेंशन 10,000 रुपये प्रति माह होगी। सुनिश्चित पेंशन पर, सुनिश्चित पारिवारिक पेंशन पर और सुनिश्चित न्यूनतम पेंशन पर महंगाई सूचकांक का लाभ भी कर्मचारी या कर्मचारी के परिजन को मिलेगा।


ज्ञात हो कि NCR उत्तर मध्य रेलवे में कुल 69110 कर्मचारी एवं अधिकारी कार्यरत हैं जिसमे से 55587 कर्मचारी एनपीएस (न्यू पेंशन स्कीम) के अंतर्गत एवं 13523 ओपीएस (ओल्ड पेंशन स्कीम) के अंतर्गत हैं। इसके अतिरिक्त 6335 कर्मचारी ऐसे हैं जो विभिन्न कारणों जैसे सेवानिवृति, वीआरएस अथवा मृत्य के कारण सेवा में नहीं हैं। इस प्रकार उत्तर मध्य रेलवे में कुल 61922 कर्मचारी एवं अधिकारी एनपीएस (न्यू पेंशन स्कीम) के अंतर्गत हैं। जिन्हें यूपीएस (एकीकृत पेंशन योजना) या एनपीएस (न्यू पेंशन स्कीम) को चुनने का अधिकार दिया जाएगा।
इस प्रकार प्रयागराज मंडल के कुल 27518 कर्मचारी एवं अधिकारी एनपीएस (न्यू पेंशन स्कीम) के अंतर्गत हैं। जिसमें कुल 26000 कार्यरत, 1518 (सेवानिवृत, वीआरएस एवं मृत्यु) कर्मचारी एवं अधिकारी एनपीएस (न्यू पेंशन स्कीम) के अंतर्गत हैं।

AT Samachar
Author: AT Samachar

Leave a Comment

और पढ़ें

Buzz4 Ai