टीएन शर्मा की रिपोर्ट
प्रयागराज। मण्डलायुक्त प्रयागराज की अध्यक्षता में मण्डलीय उद्योग बन्धु समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में प्रदेश सरकार की मुख्यमंत्री योजना/ एक जनपद एक उत्पाद योजना की समीक्षा में बैंकों में प्रचुर संख्या में गुणवत्तापूर्ण आवेदन पत्र प्रेषण किये जाने हेतु समस्त उपायुवत उद्योग को मण्डलायुक्त द्वारा निर्देश दिये गये।
उपायुक्त उद्योग/अग्रणी बैंक प्रबन्धक को लक्ष्य के सापेक्ष शीघ्र ही रिण स्वीकृति/ रिण वितरण/ मार्जिन मनी अवमुवित कराये जाने पर बल दिया गया, साथ ही साथ ए मोनारको इण्डस्ट्रियल स्टेट तेलियरगंज के उद्यमियों की समस्या पर चर्चा की गयी, मण्डलायुक्त द्वारा निर्देश दिये गये कि जिलाधिकारी प्रयागराज के स्तर से जाँच कराकर आख्या उपलब्ध करायी जाए।
बैठक में उपस्थित क्षेत्रीय प्रबन्धक, यू पीसीडा, प्रतापगढ़ को मण्डलायुक्त द्वारा निर्देश दिये गये कि जनपद प्रतापगढ़ में औधोगिक आस्थान की स्थिति बहुत खराब है, सम्बन्धित अधिकारियों को सख्त निर्देश दिये जायें।
अन्त में शरद टण्डन, संयुक्त आयुक्त उत्तोग द्वारा उपस्थित मण्डल के समस्त उपायुक्त उद्योग, मुरारी लाल अग्रवाल, नटवर लाल भारतीय, एवं उतमी संघों के उपस्थित पदाधिकारी उपस्थित रहें।