बलिया में 30 दिन बाद कब्र से निकाला गया मुस्लिम महिला का शव, परिजनों ने पति पर तीसरी शादी करने एवं जहर खाने से महिला का मौत का लगाया आरोप।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ब्यूरो चीफ एस.के. सिंह की रिपोर्ट

बलिया। जनपद के नगरा थाना अंतर्गत खरूआँव गांव में एक माह बाद कब्र से निकाला गया मुस्लिम महिला का शव, भेजा गया पोस्मार्टम के लिए, जाँच में जुटे अधिकारी। परिजनों ने पति पर तीसरी शादी करने और जहर खाने से महिला का मौत का आरोप लगाया है। कोर्ट के आदेश पर पुलिस व नायब तहसीलदार और फॉरेंसिक टीम के मौजूदगी में मृतक मुस्लिम महिला, 30 वर्षीय अफसाना खातून का शव कब्र खोदकर बाहर निकाल कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। आरोप है कि आरोपी पति खुर्शीद आलम एक शादी पहले ही करके छोड़ दिया था। दूसरा शादी करने के बाद पति व परिवार वाले इसे बार-बार प्रताड़ित करते थे। जिससे तंग आकर महिला जहर खाकर जान दे दिया। मृतिका के माँ के तहरीर पर पुलिस ने सम्बंधित धाराओं में FIR दर्ज कर आरोपी पति को बीते 27 अगस्त को गिरफ्तार कर उसे जेल भेज दिया है। नायब तहसीदार ने कहा कि कोर्ट के आदेश पर शव को कब्र से निकाला गया है। जांच चल रही है जो भी तथ्य होंगे सामने आ जायेगा।

दरअसल गाजीपुर जिले के थाना रेवतीपुर अंतर्गत रेवतीपुर गाँव के निवासी एवं मृतिका के माँ परवीन बेगम ने थाना नगरा में एक प्रार्थना पत्र दिया कि मेरी पुत्री की शादी 2 जुलाई 2011 को खुर्शीद आलम पुत्र स्व0 बशीर खाँ ग्राम खरूआँव थाना नगरा जनपद बलिया के साथ हुआ था। शादी के बाद से मेरी पुत्री अपने पति के साथ उसके घर खरूआँव में रहकर अपना जीवन यापन करती थी, किन्तु मेरी पुत्री अपने पति के व्यवहार से दुखी रहती थी। दिनाक 30/31 जुलाई 2024 की रात्रि को मेरी पुत्री अपने पति के व्यवहार से तंग आकर जहर खाकर अपनी आत्म हत्या कर ली किन्तु ससुराल वालों के द्वारा हम लोगो को पुत्री की आत्म हत्या के बारे में भी जानकारी नही दिया गया। प्राप्त तहरीर के आधार पर पुलिस ने सम्बंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर 27 अगस्त को आरोपी पति खुर्शीद आलम को गिरफ्तार किया है।

रसड़ा तहसील के नायब तहसीदार राजेश कुमार यादव ने बताया कि मृतका के माँ ने एक मुकदमा पंजीकृत कराया था कि मेरी बेटी को अपराधी की तरह मारा गया। मुकदमे के क्रम में और कोर्ट के आदेश पर डेड बॉडी को कब्र से बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। जिसकी जांच चल रही है।

AT Samachar
Author: AT Samachar

Leave a Comment

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Ai / Market My Stique Ai