यूपी हेड सुरेंद्र कुमार की रिपोर्ट
बाँदा। यूपी के बांदा में स्कूल से घर जा रहे बाईक सवार छात्रों को तेज रफ्तार अनियंत्रित कार ने रौंद दिया जिसमें दो छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने छात्रों को उपचार के लिये नजदीकी अस्पताल भेजा, जहां से उन्हें बाँदा जिला अस्पताल भेज दिया गया। नाराज स्कूली छात्रों ने सड़क पर जाम लगाकर जमकर मचाया उत्पात व कार को पलटाकर आग के हवाले करने का भी किया प्रयास। भीड़ को नियंत्रित करने के लिये घटना स्थल पर पहुंची कई थानों की फोर्स, बल का प्रयोग करते हुये पुलिस ने चौराहे को खाली कराया व छात्रों को समझाकार मामला शांत कराया।
मामला बाँदा जनपद के बिसंडा थाना क्षेत्र के ओरन कस्बे का है जहां पर छुट्टी के बाद बाईक पर सवार होकर स्कूल से घर जा रहे तीन छात्रों सहित कई राहगीरों को अनियंत्रित तेज रफ्तार डस्टर कार ने टक्कर मार दी। भीषण टक्कर लगने से दो छात्र व राहगीर गंभीर रूप से घायल हो गये। स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल छात्रों व अन्य राहगीरों को उपचार के लिये नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया जहां पर डॉक्टरों ने दोनो घायल छात्रों को उचित उपचार के लिये जिला अस्पताल के लिये रेफर किया। हादसे से नाराज छात्रों ने सड़क पर जाम लगाकर जमकर नारेबाजी की, साथ ही कार को पलटाकर आग लगाने का भी प्रयास किया। घटना-स्थल पर मौजूद पुलिस फोर्स ने बल का प्रयोग कर चौराहे को खाली कराया व छात्रों को समझाकर हंगामा शांत कराया।
वही इस घटना पर सीओ अतर्रा गवेंद्र पाल गौतम ने बताया कि तेज रफ्तार डस्टर कार की टक्कर से दो स्कूली बच्चों सहित अन्य राहगीर भी घायल हो गए जिनमे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया था, जिसमे दो बच्चों की गंभीर चोटों के चलते उसे बाँदा जिला अस्पताल में भर्ती कर उपचार किया जा रहा है, डस्टर चालक व कार को पुलिस कस्टडी में ले लिया गया है, आगे ही विधिक कार्यवाही की जा रही है।
