Search
Close this search box.

व्यापारी नेता अरुण केसरवानी का निधन , व्यापारियों में शोक की लहर।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

टीएन शर्मा की रिपोर्ट

प्रयागराज। आज लगभग प्रातः 2 बजे प्रयाग व्यापार मंडल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष , ज़िला उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के ज़िलाध्यक्ष एवं नकास कोना ख़लीफ़ा मंडी व्यापार मंडल के अध्यक्ष अरुण केसरवानी का पीजीआई लखनऊ में इलाज के दौरान हृदयगति रुक जाने के कारण से निधन हो गया।

अरुण केसरवानी ने सन् 1992 से अपनी व्यापारी राजनीत की शुरुआत करी। जिसमें सर्वप्रथम नकास कोना ख़लीफ़ा मंडी में व्यापारियों के एकत्रित करके व्यापार मंडल की स्थापना करी। साथ ही साथ उन्हें प्रयाग व्यापार मंडल में मंत्री बनाया गया। केसरवानी वैश समाज में नगर अध्यक्ष के रूप में भी उन्होंने अपना दायित्व निभाया।

उन्हें उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल का युवा प्रांतीय अध्यक्ष बनाया गया जिसके साथ वे तमाम सामाजिक संगठनों में अपनी अहम भूमिका निभाते रहें।

इन्होंने सदैव अपने जीवन में व्यापारियों के हितों के लिए संघर्ष किया और अपने पूरे जीवन को व्यापारियों के लिए समर्पित कर दिया।

इनकी अंतिम यात्रा दोपहर 2 बजे इनके आवास नकास कोना से चल कर रसूलाबाद घाट पे पहुँची। अंतिम यात्रा में शहर के व्यापारियों एवं सामाजिक जनों का जमवाड़ा लग गया। पूर्व महापौर अभिलाषा गुप्ता नंदी एवं वर्तमान महापौर गणेश केसरवानी भी अंतिम यात्रा में शामिल हुए।

प्रयाग व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने रसूलाबाद घाट पर शोक प्रकट करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करी।
इस अवसर पर राणा चावला , सोहेल अहमद , अखिलेश सिंह , सरदार प्रीतम सिंह , गुरुचरण अरोरा , अशोकि अरोरा ,, मोहम्मद अकरम सरदार जातिन्दर सिंह , गुफ़रान अहमद , विद्यासागर केसरी , शाहिद कमाल बबलू, विपिन अग्रवाल , रमेश अग्रहरी , ओम प्रकाश अग्रहरी , महमूद अहमद ख़ान , केशव मोहन गुप्ता , उमेश केसरवानी , घनश्याम केवलानी , अनिल गुप्ता अन्नु भैया , विजय चौरसिया , महेंद्र चौरसिया , टीनू रावत , संजय मलिक , अजय चौरसिया , गोपाल मिश्र , मनोज गुप्ता , ऋषि मेहरोत्रा , विनीत मेहरोत्रा , विवेक शर्मा , नीरज साहू , अवदेश चंद गुप्ता , धनंजय सिंह , धर्मेंद्र दिवेदी , अतुल केसरवानी , आशीष केसरवानी , सूरज सोनकर ,घनश्याम केवलानी , अनिल अरोरा , रोहित अरोरा, आवंटिका टंडन , पल्लवी अरोरा , हिना ख़ान , मो० क़ादिर , लालू मित्तल , सुशांत केसरवानी , प्रमोद अरोरा मोदी , मो अकरम खान, मो ० फ़ारूक़ , मो० सैफ़ , नसीम ख़ान , प्रदीप सचदेव बिट्टू , अनिल केसरवानी झालर , लुवकुश केसरवानी , गोपाल सिंह, वीरेंद्र सिंह, दिलीप जैसवाल , कुंवर जी केसरवानी , सौरभ मेहता , सिद्धार्थ जैसवाल , विनीत जयसवाल , विनोद केसरवानी , अनिल अग्रहरी , राज किशोर अग्रहरी , मुन्ना केसरवानी , ललित मोहन गुप्ता , मो० आमिर , वज़ीर ख़ान , चाँद मौलाना , रमेश अग्रहरी , जगदीह अग्रहरी , राज कुमार अग्रहरी , राज कुमार केसरवानी , पंकज केसरवानी , पप्पू कटरा , मनीष केसरवानी , जय बाबू केसरवानी , इंद्रेश कुमार मुन्ना , अमित साहू , पवन केसरवानी , अमर केसरवानी , मोहित अग्रहरी , पार्षद जिया उबेद , पार्षद एमिड अहमद , पार्षद ओ०पी० दिवेदी , पार्षद परवेज़ अख़्तर, पार्षद अनूप मिश्रा , पार्षद साहिल अरोरा उपस्थित रहे।

AT Samachar
Author: AT Samachar

Leave a Comment

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool

Read More Articles