टीएन शर्मा की रिपोर्ट
प्रयागराज। अटेवा द्वारा पुरानी पेंशन के लिए चलाये जा रहे आंदोलन के क्रम मे प्रयागराज के शिक्षक एवं अधिकारी कर्मचारी बांह मे काली पट्टी बांध कर कार्य करते हुये, जिस पेंशन का सरकार कर रही बखान उस पेंशन UPS और NPS का शिक्षक और कर्मचारी जोरदारी से कर रहे हैं बहिष्कार।
आज प्रथम दिन पूरे जनपद प्रयागराज के सभी ब्लाकों, तहसीलों के विद्यालय के शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारी और विभागों के अधिकारी और कर्मचारी हू बहू पुरानी पेंशन OPS की कर रहे हैं मांग।
जनपद प्रयागराज अटेवा के पदाधिकारियों ने एक स्वर से मांग किया सरकार जिस NPS की गुणगान आप बीस वर्ष तक गाते रहे उसमे आप द्वारा सुधार के नाम पर कर्मचारियों से धोखा, छालावा किया गया है। कर्मचारियों को चाहिए वनली फॉर ओ पी एस।
पूरे जनपद प्रयागराज मे नेतृत्व कर रहे जनपद अध्यक्ष जीतेन्द्र कुमार जीतू, प्रदेश संगठन मंत्री अशोक कुमार कनौजिया, सैय्यद दानिश इमरान प्रदेश आई टी सेल प्रभारी , संजय पटेल राष्ट्रीय आई टी सेल सदस्य, अंजना सिंह, नीलम सिंह महिला संयोजक , दीपा सिंह, माधुरी, सुरेश सिंह, आर के यादव जिला मंत्री, अनुराग पाण्डेय जिला मिडिया प्रभारी, फूलचंद यादव अध्यक्ष पिडब्लूड़ी, श्रीमती पुष्पलता सिंह, आरती सिंह, प्रीति बृज, अंजली,नरेंद्र कुमार कोषाध्यक्ष, सचिन रावत आदि शिक्षक कर्मचारियों ने संकल्प लिया है की शीर्ष नेतृत्व राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कुमार बंधू जी के आह्वान पर दो सितंबर से छः सितंबर तक लगातार विरोध प्रदर्शन चलता रहेगा, उपरोक्त जानकारी जिला अटेवा मिडिया प्रभारी कर्मचारी नेता रविशंकर मिश्र ने दिया।