Search
Close this search box.

NCR कार्मिक विभाग, मुख्यालय प्रयागराज में अगस्त-सितम्बर माह का सर्वश्रेष्ठ कर्मचारी एवं सर्वश्रेष्ठ अनुभाग पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

टीएन शर्मा की रिपोर्ट

प्रयागराज। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रधान मुख्य कार्मिक अधिकारी अनुराग त्रिपाठी उपस्थित रहें। पुरस्कार समारोह में अगस्त-सितम्बर माह के सर्वश्रेष्ठ कर्मचारी का पुरस्कार पवन कुमार मौर्य, वरिष्ठ आशुलिपिक, कार्मिक विभाग, प्रधान कार्यालय को उनके सराहनीय कार्य के लिए प्रदान किया गया। इनके द्वारा समस्त गोपनीय कार्यों को बेहद कार्यकुशलता के साथ पूरी इमानदारी एवं गोपनीयता बरतते हुए सम्पादित किया जाता है। इनकी कार्य निष्पादन क्षमता प्रशंसनीय है।

इसी कड़ी में अगस्त-सितम्बर माह के सर्वश्रेष्ठ अनुभाग का पुरस्कार यूनियन अनुभाग, कार्मिक विभाग, मुख्यालय को प्रदान किया गया। इस अनुभाग के मुख्य कार्यालय अधीक्षक, योगेश कुमार श्रीवास्तव एवं उनके सहकर्मी को यह पुरस्कार विगत समय में बहुत ही कार्यकुशलता से सभी कार्यों के उत्कृष्ठ निष्पादन हेतु प्रदान किया गया। इस अनुभाग द्वारा दोनों मान्यता प्राप्त यूनियनों के साथ पीएनएम बैठक का आयोजन सफलतापूर्वक कराया गया तथा समय पर पीएनएम बैठक के वृत्तसार जारी किये गए। उक्त के अतिरिक्त मान्यता प्राप्त यूनियनों से प्राप्त संदर्भों का निस्तारण, यूनियनों की शाखाओं का सर्कुलेशन, पदाधिकारियों का को-आप्सन/डिलीशन की कार्यवाही समय से निस्तारित किया गया। यूनियनो से प्राप्त अभ्यावेदनों व अन्य माध्यमों से प्राप्त अभ्यावेदनों को समय सीमा में निस्तारित किया गया।

यूनियन सेल द्वारा गुप्त मतदान चुनाव के सम्बन्ध में रेलवे बोर्ड के आदेशों के अनुरूप कार्यवाही सुनिश्चित की जा रही है। यूनियन सेल के निरंतर प्रयास, ससमय कार्यवाही एवं बेहतर समन्वय के कारण दोनों मान्यता प्राप्त यूनियनों के साथ- साथ अन्य गैर- मान्यता प्राप्त यूनियनों के साथ मधुर सम्बन्ध है।

विशेष कार्यक्रम के रूप में कर्मचारियों के मध्य पठन-पाठन एवं बौद्धिक जागरूकता बढाने के लिए आयोजित प्रतियोगिता में कार्मिक विभाग के सभी कर्मचारियों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया।

कार्यक्रम का आयोजन कार्मिक विभाग, मुख्यालय के सभी कर्मचारियों के आत्मविश्वास, रचनात्मकता एवं जिज्ञासा को बढ़ाने के उद्देश्य से किया गया। इस दौरान कार्मिक विभाग, मुख्यालय के समस्त अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहें।

AT Samachar
Author: AT Samachar

Leave a Comment

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Earn Yatra

Read More Articles