Search
Close this search box.

मंत्री राकेश सचान ने मुख्यमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम स्थल का भ्रमण कर व्यवस्थाओं एवं तैयारियों का लिया जायजा, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

टीएन शर्मा की रिपोर्ट

प्रयागराज। मंत्री, सूक्ष्म एवं मध्यम उद्यम, खादी एवं ग्रामोद्योग, रेशम उद्योग, हथकरघा तथा वस्त्रोद्योग विभाग, उत्तर प्रदेश राकेश सचान ने सोमवार को सांसद फूलपुर प्रवीण पटेल, विधायक फाफामऊ गुरू प्रसाद मौर्या, पुलिस आयुक्त तरूण गाबा, मण्डलायुक्त विजय विश्वास पंत, जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल के साथ इफ्को फूलपुर में मुख्यमंत्री के 4 सितम्बर के प्रस्तावित कार्यक्रम के दृष्टिगत कार्यक्रम स्थल का भ्रमणकर वहां पर की जा रही तैयारियों का जायजा लेते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

मंत्री ने मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के दृष्टिगत जनसभा पण्डाल, रोजगार मेला व ऋण वितरण स्थल, बैठक स्थल पर की जा रही तैयारियों एवं व्यवस्थाओं के साथ-साथ हेलीपैड स्थल, पार्किग स्थल सहित अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी लेते हुए सभी व्यवस्थाओं को समय से सुनिश्चित कर लिए जाने के लिए निर्देशित किया है।


मंत्री ने इसके पूर्व सांसद फूलपुर प्रवीण पटेल, विधायक फाफामऊ गुरू प्रसाद मौर्या, गंगापार जिलाध्यक्ष कविता पटेल व वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक कर विस्तृत रूप से विचार विमर्श कर कार्यक्रम को सफलतापूर्वक आयोजित किए जाने के लिए कहा है।

AT Samachar
Author: AT Samachar

Leave a Comment

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool

Read More Articles