टीएन शर्मा की रिपोर्ट
प्रयागराज। 1 सितंबर को प्रायगराज मे कुंदन गेस्ट हाउस अल्लापुर में रैपीडो Ride Service की तरफ से अवार्ड सेरेमनी का कार्यक्रम किया गया। अवार्ड सेरेमनी में 150 बाइक कप्तान ने प्रतिभाग किया।
अवार्ड समारोह कार्यक्रम में जो रैपीडो कैप्टन अच्छे काम करने वाले थे उन कैप्टन को Ride Service रैपीडो ने सम्मानित किया और उनका हौसला बढ़ाया।
वही ट्रैफिक नियमों के बारे में जागरूक भी किया गया ताकी यात्रा के दौरान खुद के साथ ही दूसरों का भी ध्यान रखते हुआ गाड़ी को चलाया जाय जिससे रोड एक्सीडेंट से बचा जा सके।
अवार्ड सेरेमनी समारोह में मुख्य रूप से प्रतीक गुप्ता, दीपेश गुप्ता, सौरव यादव, सर्वेश मिश्रा, मुकेश सिंह, अमन मिश्रा, अभिषेक मिश्रा द्वारा संपन्न कराया गया।