Search
Close this search box.

दूसरे दिन भी जारी रहा NPS/UPS के खिलाफ विरोध प्रदर्शन।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

टीएन शर्मा की रिपोर्ट

प्रयागराज। जनपद में तीन सितंबर को भी अटेवा/एन एम ओ पी एस के आह्वाहन पर एन पी एस/यू पी एस के खिलाफ़ विरोध प्रदर्शन जारी रहा। सभी कार्यालयों, शिक्षण संस्थानों पर शिक्षक, कर्मचारी और अधिकारियों ने काला फीता बांधकर विरोध दर्ज़ कराया।

राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कुमार बन्धु ने बताया कि NPS/UPS के खिलाफ प्रदर्शन कन्याकुमारी से कश्मीर तक व अटक से कटक तक पूरे भारत में हो रहा है। यही इस आंदोलन की सबसे बड़ी ताकत है। संगठन,विभाग,गुट व पदों की सीमाओं से बाहर आ करके लोग साथ खड़े हो रहे हैं। इस प्रदर्शन को (काला फीता बाँध कर) लगातार 6 सितम्बर तक करना है। प्रदेश संगठन मंत्री अशोक कनौजिया, प्रदेश आई टी सेल प्रभारी सैय्यद दानिश इमरान, राष्ट्रीय आई टी से सदस्य संजय पटेल ने कहा हूबहू पुरानी पेंशन बहाली तक सम्पूर्ण भारत में विरोध जारी है देश,प्रदेश, ज़िला और ब्लॉक का कोई कोना ऐसा नहीं है जहां से NPS/UPS के खिलाफ़ विरोध न हो रहा हो, ऐसे मे प्रयागराज जनपद अटेवा के पदाधिकारियों को बधाई कि ज़िला अध्यक्ष जितेंद्र उर्फ़ जीतू भाई और ज़िला महामंत्री आर के यादव के साथ मिल कर प्रयागराज के सभी ब्लॉक से सभी शिक्षण संस्थानों और कार्यालयों से हजारों की संख्या में शिक्षक, कर्मचारी और अधिकारी काली पट्टी बांध कर लगातार एन पी एस/यू पी एस का विरोध कर रहे हैं और छः सितम्बर तक जारी रहना चाहिए। उपरोक्त जानकारी ज़िला मीडिया प्रभारी अटेवा प्रयागराज कर्मचारी नेता रविशंकर मिश्रा ने दिया।


यू पी एस का विरोध धनूपुर ब्लाक से अमर यादव, करछना से पुष्पराज सिंह, हंडिया से सुरेश यादव, बहादुरपुर से रत्नेश कुमार सिंह, प्रतापपुर से ललित, मेजा से अनुराग पाण्डेय, जसरा से जीतेन्द्र शर्मा, कोराँव से संदीप सिंह कुशवाहा, उरुवा से आशीष रंजन, फूलपुर से परवेज अख्तर, कोंधियारा से रिजवान अहमद, शंकरगढ़ से कमलेश सिंह, मऊआईमा से आरती सिंह, पिडब्लूड़ी से फूलचंद यादव, राम सुफल वर्मा, संदीप कुशवाहा, संजीत यादव, ज्ञानचंद आदि रहे।

AT Samachar
Author: AT Samachar

Leave a Comment

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool

Read More Articles