टीएन शर्मा की रिपोर्ट
प्रयागराज। शिक्षक दिवस के अवसर पर रोटरी प्रयागराज प्लैटिनम द्वारा प्रयाग महिला विद्यापीठ, सिविल लाइन्स और महर्षि पतंजलि विद्या मंदिर, तेलियरगंज, प्रयागराज में शिक्षकों के साथ केक काटकर इस विशेष दिन को मनाया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य शिक्षकों के प्रति सम्मान प्रकट करना और उनके अमूल्य योगदान को सराहना था।
रोटरी प्रयागराज प्लैटिनम के अध्यक्ष शशांक जैन ने जानकारी दी कि संस्था द्वारा शहर के विभिन्न विद्यालयों में शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। आज के कार्यक्रम में, दोनों विद्यालयों में प्रधानाचार्या और शिक्षकों के साथ केक काटा गया। लिटरेसी प्रोग्राम के अध्यक्ष रोटेरियन गौरव अग्रवाल ने शिक्षकों का सम्मान किया और उन्हें मिठाई खिलाई। उन्होंने बताया कि आने वाले दिनों में अन्य विद्यालयों में भी इसी प्रकार शिक्षक दिवस के विविध कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। धन्यवाद ज्ञापन ज्वाईंट सेक्रेटरी रोटेरियन प्रमय मित्तल द्वारा दिया गया।
इस अवसर पर रोटरी प्रयागराज प्लैटिनम की प्रथम महिला प्रीति जैन,रोटेरियन जया मित्तल और अनेकों मेम्बर्स भी उपस्थित रहे।
