ब्यूरो चीफ एस.के. सिंह की रिपोर्ट
बलिया। यूपी सरकार के आयुष मन्त्री दया शंकर मिश्र दयालु ने पश्चिम बंगाल विधानसभा में एंटी रेप बिल पास होने पर कहा कि निश्चित ही अगर ऐसा क़ानून उन्होंने अपने यहाँ बनाया है तो पुरे देश की मातृ शक्ति के लिए बहनो की सुरक्षा के लिए इस तरह के शख्त कानून की आवश्यकता है। निश्चित ही देश के और राज्य अपने यहाँ लागू करेंगे।
बुलडोजर पर सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने जो आदेश दिया है वो हमारे लिए सर्वमान्य है सर्वोपरि है। सुप्रीम कोर्ट कि भावनाओं का आदर करते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ऐसे कोई कदम नहीं उठाएगी। अब तक उठाया भी है तो निश्चित रूप से उसका कोई आधार रहा है जिसके चलते समाज में बहुत अच्छा मैसेज गया है।
वहीं उन्होंने बीजेपी के सदस्यता अभियान पर कहा कि इस बार कि सदस्यता में एक व्यक्ति दो बार सदस्य न बने इसके लिए ए. आई. तकनिकी का भी इस्तेमाल किया जाएगा ।