टीएन शर्मा की रिपोर्ट
प्रयागराज। अटेवा के आह्वान पर शिक्षक और कर्मचारियों ने आज चौथे दिन भी बांह पर काली पट्टी बांध कर राष्ट्र हित मे कार्य करते हुये एन पी एस / यू पी एस का विरोध कर ओ पी एस की मांग किया। अटेवा के प्रदेश संगठन मंत्री अशोक कनोजिया ने आद्या प्रसाद इंटर कॉलेज मे लोगों को सम्बोधित करते हुये कहा कि शिक्षक और अधिकारीयों कर्मचारियों को अटेवा/एनएमओपीएस के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कुमार बंधु के नेतृत्व मे बड़ा आंदोलन करने के लिए कमर कस लीजिये ज्यादा से ज्यादा सदस्य संख्या बढ़ा कर पुरानी पेंशन जो शिक्षक और कर्मचारियों की सामाजिक सुरक्षा है उसे प्राप्त करने के लिए ऐडी – चोटी एक कर हू बहू पुरानी पेंशन से कम कुछ नहीं स्वीकार करना है। उपरोक्त जानकारी अटेवा के जिला मिडिया प्रभारी कर्मचारी नेता रविशंकर मिश्र ने दिया।
अटेवा के 96 घंटे के काला फीता बांध कर कार्य करने को सुशील कुमार मिश्र अध्यापक एवं एसआरएन हॉस्पिटल के अध्यक्ष के के पाण्डेय ने अटेवा के राष्ट्रीय कार्यकारणी आईटी सेल के सदस्य एवं जिला अध्यक्ष जीतेन्द्र कुमार जीतू को समर्थन देते हुये कहा कि स्वास्थ विभाग के कर्मचारी अटेवा के हर आंदोलन मे साथ हैं। कृषक इंटर कॉलेज के अनुभान सिंह, गोमती इंटर कॉलेज के देविप्रसाद, वृजमंडल इंटर कॉलेज से सुरेश पाशी, लवकुश इंटर कॉलेज के लाल मणि यादव, मोती लाल इंटर कॉलेज के उपेंद्र वर्मा, फूलपुर की अंजली सिंह, प्रीति बृज, शिवाजी इंटर कॉलेज के अशोक पटेल, अटेवा के जिला मंत्री आर के यादव, कोषाध्यक्ष नरेंद्र कुमार,पिडब्लूड़ी से फूलचंद यादव, राजेंद्र कुमार केशरवानी, राम सुफल वर्मा, संजीत यादव, सूर्यप्रकाश श्रीवास्तव, रामअचल पाल,धर्मराज यादव, विजय भारत, शंभू नाथ, राजेंद्र प्रसाद आदि के नेतृत्व मे यह आंदोलन सफल रहा।