Search
Close this search box.

आगरा में कुत्ता, बिल्ली सहित पालतू जानवारों के लिए श्मशान घाट।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

यूपी हेड सुरेंद्र कुमार की रिपोर्ट

आगरा। ताजनगरी आगरा में हर रोज 30 से 40 छोटे जानवरों की मौत हो रही है, इन्हें इधर उधर बोरियों में बंद कर जमीन में गाढ़ दिया जाता है। ऐसे में नगर निगम द्वारा छोटे जानवरों के अंतिम संस्कार के लिए प्लांट बनाया जा रहा है।

अंतिम संस्कार के बाद अस्थियां भी मिलेंगी

नगर निगम के पशु कल्याण अधिकारी डा. अजय कुमार सिंह ने बताया कि कुबेरपुर में नगर निगम करीब 1500 मीटर भूमि पर इस छोटे जानवरों के अंतिम संस्कार के लिए प्लांट का निर्माण कराने जा रहा है। इसके निर्माण के लिए निजी कंपनी को टेंडर दे दिया गया है। प्लांट का निर्माण नेशनल क्लीन एयर प्रोग्राम के तहत कराया जा रहा है। प्लांट सीएनजी.पद्धति पर आधारित होगा जिससे अंतिम संस्कार के समय किसी भी प्रकार का प्रदूषण भी नहीं होगा। पालतू जानवरों के अंतिम संस्कार के लिए चार्ज लिया जाएगा, बंदर सहित स्ट्रीट डॉग के लिए कोई चार्ज नहीं लिया जाएगा।

AT Samachar
Author: AT Samachar

Leave a Comment

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Earn Yatra

Read More Articles