Search
Close this search box.

सरकार को मिले सद्बुद्धि, हरतालिका व्रत पर OPS के लिए किया प्रार्थना।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

टीएन शर्मा की रिपोर्ट


OPS के लिए आधी आबादी कही जाने वाली महिलाएं , मांगती मुझे चाहिए NPS /UPS से आजादी

प्रयागराज। आज अटेवा प्रयागराज की शिक्षक महिलाओं ने NMOPS /अटेवा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री विजय कुमार बंधू जी के आह्वान पर 96 घंटे तक UPS के विरोध मे काली पट्टी बांध कर कार्य करने के सांकेतिक विरोध के पांचवे दिन हरतालिका तीज व्रत त्यौहार के शुभ अवसर पर शिक्षक महिलाओं ने पुरानी पेंशन OPS की मांग करते हुये, UPS का विरोध काली पट्टी कलाई पर बांध कर किया।


अटेवा की महिला जिला संयोजिका नीलम सिंह ने कहा कि OPS के लिए आधी आबादी कही जाने वाली महिलाएं , मांगती मुझे चाहिए NPS /UPS से आजादी
फूलपुर का नेतृत्व अंजली अत्री जिला मंत्री अटेवा ने कहा कि यह बड़ा दुर्भाग्य है कि नई पेंशन और यूनिफाइड पेंशन कमेटी मे देने और लेने वालों मे सभी खुद पुरानी पेंशन OPS लेते हैं और लाखों कर्मचारियों को ज्ञान बाँट रहे हैं कि UPS अच्छी है, इतनी ही अच्छी है तो माननीय लोग और जो कमेटी मे थे वे क्यूँ नहीं पुरानी छोड़ कर नई वाली ले लेते हैं, हम सब को चाहिए हू बहू पुरानी पेंशन। हरतालिका तीज पर ईश्वर से प्रार्थना है कि केंद्र एवं प्रदेश सरकार को सद्बुद्धि प्रदान करें।


स्वरूप रानी नेहरू हॉस्पिटल नर्सेज के अध्यक्ष के के पाण्डेय एवं जागृति सिंह, प्रभा ने काली पट्टी बांध कर नई पेंशन का विरोध दर्ज कराया। अटेवा के जिला संयोजक जीतेन्द्र कुमार जीतू एवं महामंत्री आर के सिंह यादव ने जनपद प्रयागराज के सभी मिडिया बंधुओं का धन्यवाद ज्ञापित करते हुये, विभागों के अधिकारी कर्मचारी शिक्षक को इस शांति पूर्ण आंदोलन को सफल बनाने के लिए बधाई दिया प्रयागराज के प्रांतीय नेतृत्व अशोक कनोजिया एवं आईटी सेल के प्रदेश प्रभारी सैयद दानिश ईमरान, राष्ट्रीय कार्यकारणी सदस्य संजय पटेल और जिला संरक्षक अटेवा का आभार प्रकट किया। उपरोक्त जानकारी जिला मिडिया प्रभारी कर्मचारी नेता रविशंकर मिश्र ने दिया।


इस आंदोलन को सुरेंद्र प्रताप सिंह, राजीव यादव, सुरेश यादव, धर्मेन्द्र यादव, मनोज अम्बेडकर रविन्द्र कुमार, अरविंद कुमार, धर्मेंद्र कुमार सिंह, राजेश कुशवाहा, रिजवान अहमद, विकास मौर्य,संदीप कुशवाहा कृष्ण विभूति सिंह, रमेश कुमार गुप्ता, अनुराग पाण्डेय,धर्मेंद्र यादव, नरेंद्र कुमार,अंजना सिंह,दीपा ,प्रीति वृज,आरती सिंह,पुष्पलता सिंह,दीप्ती गौड़,दिपाली पिपला,रंजना पाण्डेय,शशि कांता सैनी,रंजना श्रीवास्तव, पी डब्लूड़ी से फूलचंद यादव, राजेंद्र बाबू केशरवानी,विजय भारत ,रंजीत कैथवास,शिवाकांत द्विवेदी, राहुल उपाध्याय , राजीव रंजन पटेल, बृजेश कुमार सिंह,रामसुफल वर्मा, अर्जुन, ज्ञानचंद , मुकेश कुमार, राम अचल पाल, धर्मराज यादव, संतोष कुमार गुप्ता, सूर्यप्रकाश श्रीवास्तव, संजीत कुमार यादव, विजय भारत, लाल जी पाल, प्रेमशंकर पटेल, अशोक कुमार आदि लोग रहे।

AT Samachar
Author: AT Samachar

Leave a Comment

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Earn Yatra

Read More Articles