टीएन शर्मा की रिपोर्ट
प्रयागराज। सिविल लाइन्स स्थित श्रीनिवासा रामानुजन पब्लिक स्कूल में आज एक भव्य समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न विद्यालयों के शिक्षकों को नेशन बिल्डर पुरस्कार, अंगवस्त्र और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। रोटरी प्रयागराज प्लैटिनम के अध्यक्ष रोटेरियन शशांक जैन ने इस अवसर पर बताया कि शिक्षक दिवस के मौके पर हर वर्ष कई विद्यालयों के चयनित शिक्षकों को मोमेंटो, अंगवस्त्र और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाता है।
प्रोग्राम चैयरमैन रोटेरियन गौरव अग्रवाल ने मुख्य अतिथि, डिस्ट्रिक्ट 3120 (सत्र 25-26) की मंडलाध्यक्ष रोटेरियन पूनम गुलाटी जी को पुष्प गुच्छ और मोमेंटो देकर उनका स्वागत एवं अभिनंदन किया। पूनम गुलाटी जी ने क्लब के इस प्रयास की सराहना की और सभी को बधाई दी। इसके बाद, रामानुजन पब्लिक स्कूल के बच्चों ने राष्ट्रगान उसके उपरांत रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए, और सभी बच्चों को क्लब द्वारा सर्टिफिकेट प्रदान किया गया।
चार्टर अध्यक्ष रितेश सिंह ने बताया कि इस वर्ष, वर्तमान अध्यक्ष शशांक जैन ने शिक्षक दिवस के मौके पर कई अन्य स्कूलों में जाकर शिक्षकों को सम्मानित किया, उपहार प्रदान किए और केक काटा। इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष पियुष रंजन अग्रवाल, सचिव सुमित अग्रवाल, मेजर डोनर रोटेरियन प्रमोद बंसल, संयुक्त सचिव प्रमय मित्तल, रोटेरियन जया मित्तल और क्लब की प्रथम महिला प्रीति जैन भी उपस्थित थे।
मीडिया प्रभारी मनीष गर्ग ने बताया कि आज के कार्यक्रम में लगभग 20 विद्यालयों के शिक्षकों को सम्मानित किया गया। श्रीनिवासा रामानुजन पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर रोटेरियन अपूर्व ने बताया कि प्रत्येक विद्यालय ने अपने विद्यालय से एक श्रेष्ठ शिक्षक को इस सम्मान समारोह में भेजा, जिनमें प्रमुख रूप से इलाहाबाद विद्या निकेतन की माला सेठ, बी बी एस विद्या मंदिर की अंजू तिवारी, बेथनी कान्वेंट स्कूल की संगीता अकिला, जीनियस पब्लिक स्कूल की सविता सिंह, आई पी ई एम इंटरनेशनल स्कूल की मिस अपर्णा चतुर्वेदी, जगत तारन गोल्डन जुबली स्कूल की शिवानी पांडेय, महर्षि पतंजलि विद्या मंदिर की रीना मिश्रा, प्रयाग महिला विद्यापीठ की रेखा वर्मा, रामानुजन पब्लिक स्कूल की अंकिता जैसवाल, सेंट जॉन एकेडमी की सबीहा नईम, सेमस्टार पब्लिक स्कूल की ममता तिवारी, श्रीनिवासा रामानुजन पब्लिक स्कूल की मिस अदीबा, विष्णु भगवान पब्लिक स्कूल की अर्चना शर्मा, वाई एम सी ए स्कूल की सोनाली सिग्लर, महाप्रभु पब्लिक स्कूल की प्रतिभा मिश्रा और गुरुकुल मोंटेसरी स्कूल की कामिनी मिश्रा शामिल हैं। इन शिक्षिकाओं को क्लब के सदस्यों और पदाधिकारियों द्वारा अंगवस्त्र, मोमेंटो और प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।
इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष पियुष रंजन अग्रवाल, रितेश सिंह, नितिन चोपड़ा, पंकज गुप्ता, डॉक्टर प्रतीक पांडेय, जय कुमार, गौरव अग्रवाल, प्रमय मित्तल, जया मित्तल, आयुष और रोटेरियन अपूर्व सहित अन्य सदस्य भी उपस्थित रहे।
