रूरा रेलवे स्टेशन पर स्मारकीय ध्वज का किया गया लोकार्पण।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

टीएन शर्मा की रिपोर्ट

प्रयागराज। लोकसभा सदस्य, अकबरपुर, देवेन्द्र सिंह ‘भोले’ के कर कमलों द्वारा रूरा रेलवे स्टेशन पर स्मारकीय ध्वज का लोकार्पण किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत में अपर मंडल रेल प्रबंधक/इन्फ्रा, नवीन प्रकाश द्वारा शाल और पौधा भेट कर लोकसभा सदस्य, अकबरपुर, देवेन्द्र सिंह ‘भोले’ एवं अन्य अतिथियों का स्वागत किया गया। इस कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष/रूरा,  रामजी गुप्ता,उप मुख्य यातायात प्रबन्धक/कानपुर, आशुतोष सिंह, सहायक वाणिज्य प्रबंधक/कानपुर संतोष कुमार त्रिपाठी अन्य अधिकारी,कर्मचारी, तथा रूरा क्षेत्र के गणमान्य व्यक्ति, आमजन उपस्थित थे।

इस अवसर पर लोकसभा सदस्य, अकबरपुर, देवेन्द्र सिंह ‘भोले’ ने कहा कि रेलवे द्वारा उत्कृष्ट यात्री सुविधाओं में लगातार बढ़ोत्तरी की जा रही है। इसी क्रम में रूरा रेलवे स्टेशन पर स्मारकीय ध्वज लगाया गया है। रुरा स्टेशन पर लहराता स्मारकीय ध्वज भारत सरकार एवं प्रधानमंत्री के आधुनिक भारत के स्वप्न को साकार करने के साथ ही जनमानस में राष्ट्रप्रेम की भावना को मजबूत करेगा। सांसद ने इस सुविधा के लिए प्रधानमंत्री और केन्द्रीय रेलमंत्री का आभार व्यक्त किया।

अपर मंडल रेल प्रबंधक/इन्फ्रा, नवीन प्रकाश ने कहा लोकसभा सदस्य, अकबरपुर के सहयोग से उनके संसदीय क्षेत्र के अन्य स्टेशनों पर रेलवे प्रशासन द्वारा प्रदत्त की जा रही यात्री सुविधाओं , गाड़ियों के ठहराव ,एवं अन्य प्रस्तावित कार्यों , साथ ही रेलवे यात्रियों के लिए स्वच्छता, सुरक्षा और आसान टिकट वितरण जैसे विषयों पर कार्य कर रहा है के बारे में बताया।

कार्यक्रम का सफल संचालन संतोष त्रिपाठी सहायक वाणिज्य प्रबंधक द्वारा किया गया । कार्यक्रम के अंत में उपमुख्य यातायात प्रबंधक कानपुर द्वारा कार्यक्रम में आये सभी अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

AT Samachar
Author: AT Samachar

Leave a Comment

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Earn Yatra

Read More Articles