सेंट जॉन एंबुलेंस ब्रिगेड उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज का वार्षिक प्रशिक्षण शिविर श्रीनगर में किया गया आयोजित।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

टीएन शर्मा की रिपोर्ट

प्रयागराज।  02 – 05 सितम्बर, 2024 को डिवीजन कमांडर प्रशासन, दिनेश कुमार के नेतृत्व में सेंट जॉन एंबुलेंस ब्रिगेड नंबर 1 एवं नंबर 2, उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज का वार्षिक प्रशिक्षण शिविर 2023-24 का पहली बार श्रीनगर में आयोजित किया गया। इस वार्षिक प्रशिक्षण में 50 सदस्यों ने भाग लिया।

श्रीनगर में आयोजित इस प्रशिक्षण शिविर के दौरान सभी सदस्यों को अनुशासन में रहकर दिए गए कार्य और लक्ष्य को पूर्ण करने के लिए दिशा निर्देश दिए जिसका सभी सदस्यों ने अनुपालन सुनिश्चित किया। इस प्रशिक्षण शिविर में ब्रिगेड के एंबुलेंस अधिकारी, उदय चंद मौर्य, मंडल सचिव, आलोक कुमार वर्मा & अनूप कुमार श्रीवास्तव और ब्रिगेड के सार्जेंट कॉरपोरल और सभी सदस्यों ने भाग लिया।

4 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में ब्रिगेड के सदस्यों को परेड, स्टेचर ड्रिल फैक्चर ड्रिल, सीपीआर, पहाड़ों पर चढ़ने का अभ्यास कराया गया एवं पहाडी क्षेत्र में आकस्मिक दुर्घटना होने पर प्राथमिक उपचार देते हुए कैसे अस्पताल तक पहुंचाया जाए जिससे व्यक्ति की जीवन रक्षा हो सके इसका भी प्रशिक्षण दिया गया। सेवानिवृत्ति डिवीजन कमांडर एम. एच. अंसारी तथा एंबुलेंस अधिकारी ए. के. आर्य द्वारा श्रीनगर रेलवे स्टेशन पर आयोजित कक्षाओं में प्राथमिक चिकित्सा संबंधित प्रशिक्षण दिया गया। 5 सितंबर श्रीनगर रेलवे स्टेशन पर डिवीजन कमांडर प्रशासन, दिनेश कुमार द्वारा समापन किया गया।

इस वार्षिक प्रशिक्षण शिविर में पवन कुमार, रतन कुमार, जितेंद्र कुमार विश्वकर्मा, अमरकांत चौधरी, ओमप्रकाश, आशीष कुमार चंद्र, प्रकाश यादव, राजीव कुमार दिवाकर, दुखंती प्रसाद, अमित कुमार मौर्य, रमेश बाबू आदि ने इसको सफल बनाने में अपना विशेष योगदान दिया।

AT Samachar
Author: AT Samachar

Leave a Comment

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Earn Yatra

Read More Articles