टीएन शर्मा की रिपोर्ट
प्रयागराज। रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट प्रयागराज पर तैनात उप निरीक्षक गौरव, हेड कांस्टेबल यादराम सिंह व कांस्टेबल श्याम सुंदर गौड के साथ पोस्ट कमांडर प्रयागराज के निर्देशन में विधान सभा चुनाव हरियाणा, जम्मू एवं कश्मीर के मद्देनजर प्रयागराज स्टेशन पर चेकिंग एवं गश्त कर रहे थे। इसी दौरान मुखबिर खास से अज्ञात व्यक्तियों द्वारा सवारी गाड़ियों में शराब ले जाने की सूचना मिली।
निरीक्षक शिव कुमार सिंह द्वारा आबकारी निरीक्षक राजमणि प्रसाद सेक्टर-1 प्रयागराज को सूचित किया गया। आवकारी निरीक्षक के रेलवे स्टेशन आने पर उनके साथ उप निरीक्षक गौरव, हेड कांस्टेबल यादराम सिंह व कांस्टेबल श्याम सुंदर गौड द्वारा संयुक्त रूप से चेकिंग की गई, तो प्लेटफार्म नं0 4-5 पर एफओबी नं0-1 के नीचे एक काले रंग का पिट्दू बैग लावारिस एवं संदिग्ध हालत में मिला।
उक्त लावारिस बैग के स्वामी के आने का इंतजार किया गया, किंतु कोई भी व्यक्ति बैग लेने नहीं आया, लिहाजा उक्त लावारिस बैग को चैक किया गया। जिसमें क्रमशः 02 बोतल सिग्नेचर प्रीमियम, 02 बोतल ब्लांडर प्राइड, 02 बोतल आफ्टर डार्क, 01 बोतल एंटीकेटी ब्लू, सभी अंग्रेजी विहस्की, 750 एमएल प्रत्येक तथा अमेरिकन प्राइड के 19 क्वार्टर अंग्रेजी शराब विहस्की 180 एम एल प्रत्येक कुल 26 नग कीमत लगभग 15000 रूपये की अग्रेजी शराब बरामद की गयी। जिसे आबकारी निरीक्षक राजमणि प्रसाद को अग्रिम कार्यवाही हेतु सुपुर्द किया गया।