टीएन शर्मा की रिपोर्ट
प्रयागराज। 07 सितंबर 2024 को रात्रि 11 बजे प्रयागराज जंक्शन रेलवे स्टेशन पर फुट ओवर ब्रिज संख्या-2 पर एस एंड टी केबिल एवं बॉक्स में आग लग गयी थी। स्टेशन पर मौजूद कर्मचारियों ने सजगता दिखाते हुए अग्निशमन यंत्र का प्रयोग कर आग पर काबू पा लिया। कर्मचारियों की सजगता से रेलवे की सम्पत्ति का नुकसान होने से बच गया। इस घटना में कर्मचारियों की सजगता से किसी कर्मचारी या यात्री को भी कोई नुकसान नहीं हुआ।
मण्डल रेल प्रबंधक/प्रयागराज हिमांशु बडोनी ने फुट ओवर ब्रिज संख्या-2 पर लगी आग पर काबू पाने के उत्कृष्ट कार्य के लिए रेलवे सुरक्षा विशेष बल/लखनऊ, विकास कुमार III, टेक्नीशियन-2/विद्युत विभाग, संतोष कुमार; एवं टेक्नीशियन-3/ विद्युत विभाग, प्रकाश जायसवाल; संविदा स्वच्छता कर्मी, आकाश कुमार; संविदा स्वच्छता कर्मी, चंद्रहास एवं स्वच्छता कर्मी सुपरवाइजर, राकेश कुमार से मुलाकात कर उनकी प्रशंसा की और अच्छे कार्य की लिए उनको प्रोत्साहित किया। मण्डल रेल प्रबंधक/प्रयागराज ने सभी कर्मचारियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि आगामी कुंभ में रेलवे की अहम भूमिका है और हम सभी को सजगता के साथ कार्य करके श्रद्धालुओं को सुरक्षित और सुखद यात्रा का अनुभव देना है।