प्रयागराज। देश के नगरों में स्थित केंद्र सरकार के कार्यालयों, उपक्रमों, बैकों और स्वायत्त निकायों में संघ सरकार की राजभाषा नीति के कार्यान्वयन और राजभाषा हिंदी के प्रचार-प्रसार और प्रयोग हेतु बेहतर समन्वय स्थापित करने और इस संबंध में सामूहिक निर्णय लिए जाने के उद्देशय से राजभाषा विभाग, गृह मंत्रालय, द्वारा नगर विशेष में केंद्रीय संगठन के वरिष्ठतम अधिकारी की अध्यक्षता में नगर राजभाषा कार्यान्वयन समितियों (नराकास) का गठन किया जाता है।
प्रयागराज शहर में भी नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति (कार्यालय-1) नाम से समिति गठित है जिसकी वर्ष में दो बार बैठक होती है। यह समिति प्रयागराज में कार्यालय मुख्य आयकर आयुक्त में गठित की गई है। वर्तमान में इस समिति के कुल 48 सदस्य कार्यालय हैं। इसके साथ ही हिंदी का उत्कृष्ट प्रयोग-प्रसार करने वाले कार्यालयों को वर्ष में एक बार वार्षिक रिपोर्ट के आधार पर पुरस्कृत किया जाता है और चल वैजयंती व प्रमाण पत्र भी प्रदान किया जाता है।
यह अत्यंत हर्ष का विषय है कि इस वर्ष मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय, प्रयागराज को वर्ष 2023-24 के दौरान राजभाषा के प्रयोग में हुई प्रगति के लिए चल वैजयंती का प्रथम पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।
उक्त पुरस्कार मोना मोहन्ती, मुख्य आयकर आयुक्त, इलाहाबाद द्वारा मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय, प्रयागराज की ओर से श्री नवीन प्रकाश, अपर मंडल रेल प्रबंधक (इन्फ्रा.) एवं अपर मुख्य राजभाषा अधिकारी ने ग्रहण किया।